ETV Bharat / state

शबाना खान बनीं सिविल जज, जिले का नाम किया रोशन

सिवनी जिले की रहने वाली शबाना खान ने सिविल जज की परीक्षा पास कर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. लोग उन्हे बधाईयां देने आ रहे है.

सिवनी की शबाना खान ने सिविल जज के एग्जाम किया पास
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 3:09 PM IST

सिवनी। सिविल जज की परीक्षा पास कर शबाना खान ने सिवनी जिले का नाम रोशन किया है. शबाना खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, उमाकांत सोनी सर, वरुण चौहान और एडवोकेट अमित जैन और प्रियंका जैन को दिया है. बता दें कि सिवनी जिले से दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है उनमें से एक शबाना खान हैं.

सिवनी की शबाना खान ने सिविल जज के एग्जाम किया पास

सिविल जज के पद पर चयनित छात्रा शबाना खान बताती है कि उनके वालिद उन्हें सिविल जज बनाना चाहते थे और आज उन्होंने अपने वालिद का सपना पूरा किया है. शबाना ने बताया कि जबलपुर में लॉ की पढ़ाई पूरी की. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते कुछ समय के लिए आकाशवाणी में नौकरी की और उसके साथ-साथ सिविल जज की तैयारी जारी रखी.शबाना खान ने बताया कि नौकरी के साथ पढ़ाई करने में परेशानी आ रही थी जिसके चलते नौकरी छोड़ दी और फिर पूरा फोकस पढ़ाई पर किया.

शबाना खान ने अपनी इस सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सिविल एग्जाम की तैयारी कर रहे उन सभी बच्चों को शबाना को ये संदेश दिया है कि लाइफ में आपका कोई न कोई गोल होना चाहिए. भले ही आपकी जिंदगी में कितनी भी असफलता आये उन असफलताओं को सफलताओं की सीढ़ी बनाये और अपने मुकाम तक पहुंचे. धर्य और साहस के साथ कड़ी मेहनत करे.

सिवनी। सिविल जज की परीक्षा पास कर शबाना खान ने सिवनी जिले का नाम रोशन किया है. शबाना खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, उमाकांत सोनी सर, वरुण चौहान और एडवोकेट अमित जैन और प्रियंका जैन को दिया है. बता दें कि सिवनी जिले से दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है उनमें से एक शबाना खान हैं.

सिवनी की शबाना खान ने सिविल जज के एग्जाम किया पास

सिविल जज के पद पर चयनित छात्रा शबाना खान बताती है कि उनके वालिद उन्हें सिविल जज बनाना चाहते थे और आज उन्होंने अपने वालिद का सपना पूरा किया है. शबाना ने बताया कि जबलपुर में लॉ की पढ़ाई पूरी की. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते कुछ समय के लिए आकाशवाणी में नौकरी की और उसके साथ-साथ सिविल जज की तैयारी जारी रखी.शबाना खान ने बताया कि नौकरी के साथ पढ़ाई करने में परेशानी आ रही थी जिसके चलते नौकरी छोड़ दी और फिर पूरा फोकस पढ़ाई पर किया.

शबाना खान ने अपनी इस सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सिविल एग्जाम की तैयारी कर रहे उन सभी बच्चों को शबाना को ये संदेश दिया है कि लाइफ में आपका कोई न कोई गोल होना चाहिए. भले ही आपकी जिंदगी में कितनी भी असफलता आये उन असफलताओं को सफलताओं की सीढ़ी बनाये और अपने मुकाम तक पहुंचे. धर्य और साहस के साथ कड़ी मेहनत करे.

Intro:सिविल जज के पद पर चयनित होकर किया जिले का नाम गौरवान्वित


Body:सिवनी:-
प्रतिभा जहां भी हो वह अपनी जगह बना ही लेती है बड़े शहरों की चकाचौंध से दूर नगर और गांव में ऐसी प्रतिभाएं भी हैं जिन्हें जब भी मौका मिला है तब उन्होंने अपनी जगह बना कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है ऐसे ही दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन सिविल जज के लिए हुआ जो जिले के लिए गौरव की बात है उनमें से एक है लखनादौन के वार्ड क्रमांक दो में निवासरत मोहम्मद खलील खान की बेटी शबाना खान जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सिविल जज के पद पर चयनित होकर एवं परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है आइए जानते हैं उन्होंने इस मुकाम को किस तरीके से पाया है।


वीओ- सिविल जज के पद पर चयनित छात्रा शबाना खान ने बताया कि पापा मुझे सिविल जज बनाना चाहते थे और आज मैंने उनके सपनों को साकार किया है मैं आकाशवाणी जबलपुर में उद्घोषक की 8 से 10 घंटे की नौकरी करने के बाद करें 9 घंटे पढ़ाई किया करती थी नौकरी और पढ़ाई में सामंजस बैठाया लेकिन सफलता नहीं मिली जिसके चलते 3 वर्ष पूर्व नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सुबह से देर रात तक पढ़ाई की सिविल जज के पापा का सपना पूरा कर दिया है शबाना खान बताती हैं कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई लखनादौन पर ही कि उसके बाद कानून की पढ़ाई करने के लिए जबलपुर पहुंची जबलपुर में जब कानून की पढ़ाई कर रही थी तब आर्थिक समस्या आई तो मैंने आकाशवाणी में नौकरी शुरू कर दिया मेरी सफलता में परिवार के अलावा एडवोकेट अमित जैन एडवोकेट प्रियंका जैन उमाकांत सोनी व वरुण चौहान सर का विशेष योगदान रहा शबाना खान ने बताया कि परिवार मैं चार बहन और एक भाई है पिताजी दूध डेरी का काम करते हैं माताजी ग्रहणी हैं एवं इकलौता भाई कौसर खान पिता के व्यवसाय में हाथ बँटाता है।


बाइट- शबाना खान
बाइट-मो.खलील खान पिताजी
बाइट-एच निशा माताजी


Conclusion:नोट-
आदरणीय महोदय जी मेरे द्वारा एक 121 एवं रॉ पैकेज विथ वाइट सहित पहुंचाया गया है दोनों में से जो सही लगे लगा दीजिएगा।

क्योकि मेरे द्वारा पहली बार one to one किया गया हैं जिसमे बहुत सी त्रुटि हो सकती है कृपया त्रुटियों को सुधार हेतु मार्गदर्शन प्रदान कीजियेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.