ETV Bharat / state

बाघ ने 12 साल के बच्चे की ली जान, जंगल में खून से लथपथ मिला शव

सिवनी के केवलारी वन परिक्षेत्र के खैरी गांव में बाघ ने एक 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों का शोर सुन बाघ जंगल की तरफ भाग गया.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:15 PM IST

Tiger killed child
बाघ ने ली बच्चे की जान

सिवनी। जिले के ऊगली थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक बाघ ने 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बच्चे की गर्दन और कमर पर बाघ के हमले के निशान हैं. बच्चे का शव गांव के पास ही खून से लथपथ मिला. मृतक की पहचान आदित्य भगत के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बाघ ने ली बच्चे की जान

बच्चे की गर्दन लहुलुहान

जानकारी के मुताबिक आदित्य खेत पर गया था. तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया. आदित्य की चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बाघ बच्चे की गर्दन और कमर का हिस्सा खा चुका था. घटना मंगलवार करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है.

बाघ की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच गईं. फिलहाल हमलावर बाघ की कोई खबर नहीं है. ग्रामीणों को कहना है कि उन्होंने बाघ को जंगल की तरफ भागते हुए देखा है. वन विभाग की टीम पग मार्क्स के आधार पर बाघ की तलाश कर रही है. बाघ के किसी ग्रामीण पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. हाल ही में कोपीझोला की एक महिला सोनवती भलावी की मौत भी बाघ के हमले से हुई थी.

इस तरह की घटनाओं में मुआवजा का प्रावधान

अगर बाघ या वन्य जीवों के हमले से कोई हानि होती है तो इसके लिए मुआवजे का प्रावधान है. पहले जनहानि में एक से सवा लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान था. जिसे बढ़ाकर अब 4 लाख रुपये कर दिया गया है.

सिवनी। जिले के ऊगली थाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक बाघ ने 12 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बच्चे की गर्दन और कमर पर बाघ के हमले के निशान हैं. बच्चे का शव गांव के पास ही खून से लथपथ मिला. मृतक की पहचान आदित्य भगत के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

बाघ ने ली बच्चे की जान

बच्चे की गर्दन लहुलुहान

जानकारी के मुताबिक आदित्य खेत पर गया था. तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया. आदित्य की चीख-पुकार सुन ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बाघ बच्चे की गर्दन और कमर का हिस्सा खा चुका था. घटना मंगलवार करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है.

बाघ की तलाश जारी

सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच गईं. फिलहाल हमलावर बाघ की कोई खबर नहीं है. ग्रामीणों को कहना है कि उन्होंने बाघ को जंगल की तरफ भागते हुए देखा है. वन विभाग की टीम पग मार्क्स के आधार पर बाघ की तलाश कर रही है. बाघ के किसी ग्रामीण पर हमले की ये कोई पहली घटना नहीं है. हाल ही में कोपीझोला की एक महिला सोनवती भलावी की मौत भी बाघ के हमले से हुई थी.

इस तरह की घटनाओं में मुआवजा का प्रावधान

अगर बाघ या वन्य जीवों के हमले से कोई हानि होती है तो इसके लिए मुआवजे का प्रावधान है. पहले जनहानि में एक से सवा लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान था. जिसे बढ़ाकर अब 4 लाख रुपये कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.