सिवनी। जिले में इन दिनों नगर में अतिक्रमण हटाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इसके चलते शुक्रवार को बबरिया रोड में स्थित मकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ह लगाए गए थे. जहां सिवनी विधायक का घर भी उसी रोड में मौजूद है, उनके घर के सामने बनी बॉउंड्री वॉल भी राजस्व विभाग ने चिन्हित की है. जिसकी जानकारी विधायक को दी गई.
विधायक का काम प्रशंसनीय
सिवनी विधायक दिनेश राय ने खुद शुक्रवार शाम कर्मचारियों से कह कर चिन्हित की गई बॉउंड्रीवॉल तुड़वा दी. विधायक द्वारा किए गए इस काम की पूरे शहर में प्रंशसा की जा रही है. दिनेश राय का मानना है कि सुव्यवस्थित विकास के लिये जन प्रतिनिधि होने के नाते ये उनका नैतिक दायित्व है कि वो प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करें.