ETV Bharat / state

अतिक्रमण में आने पर विधायक ने खुद तुड़वाई अपने घर की बॉउंड्री वॉल - Seoni MLA Tudvai Boundrywall

सिवनी में अतिक्रमण हटाओं अभियान में चिन्हिंत किए गए मकानों में क्षेत्र विधायक दिनेश राय के घर की बॉउंड्रीवॉल भी चिन्हित हुई थी. जिस पर विधायकन ने खुद दीवार तुड़वा दी.

seoni MLA himself broke boundary of his house after coming into encroachment
विधायक ने तुड़वाई बॉउंड्रीवॉल
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:13 PM IST

सिवनी। जिले में इन दिनों नगर में अतिक्रमण हटाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इसके चलते शुक्रवार को बबरिया रोड में स्थित मकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ह लगाए गए थे. जहां सिवनी विधायक का घर भी उसी रोड में मौजूद है, उनके घर के सामने बनी बॉउंड्री वॉल भी राजस्व विभाग ने चिन्हित की है. जिसकी जानकारी विधायक को दी गई.

विधायक ने तुड़वाई बॉउंड्रीवॉल

विधायक का काम प्रशंसनीय
सिवनी विधायक दिनेश राय ने खुद शुक्रवार शाम कर्मचारियों से कह कर चिन्हित की गई बॉउंड्रीवॉल तुड़वा दी. विधायक द्वारा किए गए इस काम की पूरे शहर में प्रंशसा की जा रही है. दिनेश राय का मानना है कि सुव्यवस्थित विकास के लिये जन प्रतिनिधि होने के नाते ये उनका नैतिक दायित्व है कि वो प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करें.

सिवनी। जिले में इन दिनों नगर में अतिक्रमण हटाने का काम जिला प्रशासन कर रहा है. इसके चलते शुक्रवार को बबरिया रोड में स्थित मकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ह लगाए गए थे. जहां सिवनी विधायक का घर भी उसी रोड में मौजूद है, उनके घर के सामने बनी बॉउंड्री वॉल भी राजस्व विभाग ने चिन्हित की है. जिसकी जानकारी विधायक को दी गई.

विधायक ने तुड़वाई बॉउंड्रीवॉल

विधायक का काम प्रशंसनीय
सिवनी विधायक दिनेश राय ने खुद शुक्रवार शाम कर्मचारियों से कह कर चिन्हित की गई बॉउंड्रीवॉल तुड़वा दी. विधायक द्वारा किए गए इस काम की पूरे शहर में प्रंशसा की जा रही है. दिनेश राय का मानना है कि सुव्यवस्थित विकास के लिये जन प्रतिनिधि होने के नाते ये उनका नैतिक दायित्व है कि वो प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करें.

Intro:विधायक ने स्वयं तुड़वाई अपने घर की बॉउंड्रीबाल,,
शहर को सुव्यवस्थित करने में प्रशासन का कर रहे सहयोग,Body:सिवनी:-
इन दिनों पूरे नगर में अतिक्रमण हटाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन बबरिया रोड में स्तिथ मकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्ह लगाए गए थे। जहा पर सिवनी विधायक का घर भी उसी रोड में स्तिथ है उनके घर के सामने बनी बाउंड्रीबाल में भी राजस्व विभाग द्वारा चिन्हांकन किया गया था जिसकी जानकारी विधायक के कर्मचारियों ने विधायक को दी।
विदित हो कि सिवनी विधायक दिनेश राय(मुनमुन) अपने ज्येष्ठ भ्राता के इलाज कराने के लिए मुम्बई गए हुए है अपने कर्मचारियों से जब राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए चिन्ह की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई तो उन्होंने स्वयं के कर्मचारियों से कहा कि स्वयं अपने द्वारा घर के सामने की बाउंड्रीवाल तुड़वा देवे जिसके बाद ही शुक्रवार की शाम को ही कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन बुलवाकर तुड़वा दी गयी।

ज्ञात हो कि सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जिस घर मे वर्तमान में रहते हैं वह घर उनके द्वारा बना बनाया हुआ खरीदा गया था ओर घर के सामने पहले से ही बाउंड्रीबाल बनी हुई थी ।पूर्व में जो मकान मालिक था उसके द्वारा उक्त बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया था लेकिन जैसे ही शुक्रवार के दिन राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए चिन्ह की जानकारी विधायक को लगी तो तुरंत ही अपने स्वयं के द्वारा तुड़वा डाला ।
विधायक द्वारा किये गए इस कार्य की पूरे शहर में प्रंशसा हो रही है।

दिनेश राय का मानना है कि सुव्यवस्थित विकास के लिये जन प्रतिनिधि होने के नाते यह उनका नैतिक दायित्व है कि वे प्रशासन का पूरा–पूरा सहयोग करें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.