ETV Bharat / state

ठंड भरी रात में विधायक दिनेश राय ने गरीबों को दिया कंबल का संबल, अलाव जलाने की दी सलाह - सिवनी न्यूज

सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने ठंड से बचाव के लिए बस स्टेंड पहुंचकर गरीबों को कंबल बांटे हैं.

Seoni MLA distributed blankets to the poor
विधायक ने बांटे कंबल
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:33 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 5:38 AM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं सिवनी भी शीतलहर से बच नहीं पाया है. तेज़ ठंड के चलते बस स्टैंड में इंतजार करते यात्रियों, दुकान लगाने वालों सहित, फुटपाथ में रात बिताने वाले गरीब जरूरतमन्दों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए सिवनी विधायक ने उन्हें कंबल भेंट किया है.

विधायक ने बांटे कंबल


इस भारी ठंड में परेशान हो रहे लोगों की मदद करने विधायक दिनेश राय मुनमुन अपनी गाड़ी से बस स्टेंड पहुंचे.जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल दिए है. वहीं विधायक के हाथों कंबल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने दिनेश राय मुनमुन को धन्यवाद दिया.


बता दें विधायक मुनमुन राय पहले भी गरीबों को ठंड से निबटने के लिए कंबल बांट चुके हैं. इसके साथ ही विधायक ने लोगों को अलाव के पास रहकर ठंड से बचने की सलाह भी दी है.

सिवनी। मध्यप्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं. वहीं सिवनी भी शीतलहर से बच नहीं पाया है. तेज़ ठंड के चलते बस स्टैंड में इंतजार करते यात्रियों, दुकान लगाने वालों सहित, फुटपाथ में रात बिताने वाले गरीब जरूरतमन्दों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए सिवनी विधायक ने उन्हें कंबल भेंट किया है.

विधायक ने बांटे कंबल


इस भारी ठंड में परेशान हो रहे लोगों की मदद करने विधायक दिनेश राय मुनमुन अपनी गाड़ी से बस स्टेंड पहुंचे.जहां उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल दिए है. वहीं विधायक के हाथों कंबल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने दिनेश राय मुनमुन को धन्यवाद दिया.


बता दें विधायक मुनमुन राय पहले भी गरीबों को ठंड से निबटने के लिए कंबल बांट चुके हैं. इसके साथ ही विधायक ने लोगों को अलाव के पास रहकर ठंड से बचने की सलाह भी दी है.

Intro:ठंड भरी रात में जरूरत मन्दों को विधायक ने दिया कम्बल का संबल,Body:सिवनी:-
मध्यप्रदेश के कई जिलों समेत सिवनी भी इस समय शीत लहर की चपेट में है,तेज़ ठंड के चलते बस स्टैंडों में वाहन के इंतज़ार करते यात्रीयों, ठेले में दुकान लगाने वालों सहित, फुटपाथ में रात बिताने वाले गरीब जरूरत मन्दों का इस तेज़ ठंड में जीना मुहाल हो गया है,ऐसे में जब सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन को उनके कार्यकर्ताओं ने सूचना दी कि इस तेज़ ठंड में लोगों के पास रात बिताने पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं है तो विधायक तत्काल अपने निजी वाहन में जरुरत मन्दों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल ओढ़ाने निकल पड़े,सिवनी विधायक ने सिवनी के बस स्टैंड समेत कई इलाकों में गरीब जरुरत मन्दों को तेज़ सर्द रात में कम्बल का सम्बल दिया,विधायक के हाथों ठंड में कम्बल पाकर जरूरत मन्दों के चहरे में धन्यवाद के भाव स्पष्ट देखने को मिले।
ज्ञात हो कि विधायक मुनमुन राय द्वारा समय समय पर पहले भी गरीबों को ठंड से निपटने गर्म कपड़े, कम्बल बांटे गए है,परंतु उन्होंने बताया कि ऐसे वितरण कार्यक्रम में अक्सर कई असल जरूरत मंद रह जाते है अतः उन्होंने आज मौके में जाकर लोगों को ठंड में कम्बल का संबल दिया है।विधायक ने लोगों को अलाव के पास रहकर ठंड से बचने की सलाह भी दी।

बाईट - दिनेश राय मुनमुन
सिवनी विधायकConclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 5:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.