सिवनी। इस समय देश में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का शहरों से अपने गांवों की ओर पैदल पलायन करने की हृदय विदारक तस्वीरें छाई हुई हैं, लेकिन सिवनी जिले के कांहीवाड़ा से आई यह तस्वीरें दिल को सुकून देने वाली हैं.
14 मई की देर रात्रि जिला प्रशासन द्वारा केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कांहीवाड़ा मुख्यालय में लॉकडाउन के पहले से आए शाहजहांपुर यूपी के मजदूरों व फेरी लगाकर सामान बेचने वाले गरीबों को लग्जरी बस से यूपी बॉर्डर तक पहुंचाया.
कुछ दिन पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नायब तहसीलदार को इन मजदूरों के हालात से अवगत कराया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इनकी पुख्ता जानकारी जुटाई, बाद में स्वास्थ्य अमले द्वारा इन सभी 32 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.
सभी का स्वास्थ्य सामान्य होने के बाद इन्हें देर रात्रि हनुमना यूपी बॉर्डर तक छोड़ने के लिए लग्जरी बस से रवाना किया गया. सिवनी जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मिले इस सहयोग से परेशान मजदूरों के चेहरे खिल उठे.