सिवनी। जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोली लगने से प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर नागपुर ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. राकेश ठाकुर के शहीद होते ही पुलिस महकमे व परिजनों में शोक की लहर फैल गई. पुलिस ने बताया कि हमला करने वालों में दो लोग भिंड जिले के हैं.
गोली चलाने वाला बदमाश फरार : पुलिस के अनुसार पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में दो मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस पर हमला होने की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार सिंह रात में ही अस्पताल के अलावा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बायपास गई थी. टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था. चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी. इनमें प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए. जिनकी बाद में मौत हो गई. गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा : पुलिस ने बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार गोली चलाने का आरोपी भिंड का रहने वाला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार ये आरोपी अलग-अलग अपराधों में संलिप्त हैं. उन्हें पकड़ने के लिए डूंडा सिवनी थाना पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 10 बजे छिंदवाड़ा बायपास क्षेत्र में गई थी. इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई. इस दौरान एक गोली प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को लग गई. राकेश ठाकुर पुलिस विभाग में जांबाज जवान के रूप में जाने जाते थे.