सिवनी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और डॉक्टर बसंत तिवारी कोरोना संक्रमित थे, जिनका इलाज नागपुर में चल रहा था, लेकिन डॉ तिवारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. बसंत तिवारी कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके थे. इसके अलावा वे सिवनी जिले में जनपद अध्यक्ष भी रहे थे.
जानकारी के मुताबिक डॉ बसंत तिवारी का नागपुर के न्यूरान हॉस्पिटल में देर रात 1:30 बजे निधन हो गया है. वे कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका उपचार बीते हफ्ते से नागपुर में चल रहा था. इसकी जानकारी उनके पुत्र डॉ अविनाश तिवारी ने दी है. उनके बेटे ने बताया कि डॉ बसंत तिवारी कोरोना पॉजिटिव आने के लगभग 10 दिन पहले से अपनी डिस्पेंसरी में नहीं बैठ रहे थे, न ही किसी का इलाज किया था. अपने घर पर ही रहे.
बाद में बाद सांस लेने में परेशानी के चलते उन्हें नागपुर ले जाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा था. डॉ बसंत तिवारी के पुत्र डॉ अविनाश तिवारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उनका उपचार भी नागपुर में चल रहा है.