सिवनी। एमपी बोर्ड ने 4 जुलाई यानि शनिवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं, जिसमें बरघाट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा संध्या ठाकुर ने कक्षा दसवीं में प्रदेश की टॉप-10 सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसने अपनी लगन और मेहनत से मार्क्स हासिल किए हैं, जिसकी वजह से जिले भर में खुशी का माहौल है.
इसके अलावा स्कूल के ही एक और छात्र रविंद्र रामाधार ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप-10 सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जिसने नाम रौशन किया है. परिणाम आने के बाद शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी.
शासकीय बुढैना कला स्कूल की छात्रा संध्या ठाकुर ने मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 400 में से 399 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं शासकीय विघालय के छात्र चमन ने 392 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा रिजल्ट घोषित होने के बाद समाजसेवी और बीजेपी नेता डॉक्टर संजीव चौहान के बेटे रितिक चौहान ने बरघाट के शासकीय उत्कृष्ट विघालय से कक्षा दसवीं परीक्षा में 400 में से 391 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है.