सिवनी। जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा रोड पर सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं ट्रक चालक फरार है.
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान आरक्षक जगन्नाथ चोरे और सुंदरलाल गढ़वाल के रूप में हुई है. जो चांदगांव के निवासी थे. दोनों पुलिसकर्मी सिवनी पुलिस लाइन में पदस्थ थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.