ETV Bharat / state

कुएं में कार गिरने से TI और आरक्षक की दर्दनाक मौत - TI's car falls into the well

सिवनी जिले में देर रात छपारा थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की कार ट्रांसफार्मर से टकराने और उसके बाद कार के कुएं में गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

SEONI TI and constable died
SEONI TI and constable died
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 1:14 PM IST

सिवनी। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें रात करीब 2 बजे छपारा थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

कुएं में कार गिरने से थाना प्रभारी और आरक्षक की दर्दनाक मौत

कार में फंसे रहने से हुई मौत

जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा से रात करीब 2 बजे निकले, इसी दौरान उनकी कार ट्रांसफर्मर से टकरा गई और सीधे सड़क के किनारे गहरे कुंए में जा गिरी. इस कार में थाना प्रभारी नीलेश परतेती के साथ चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे, जो कार से बाहर निकल नहीं पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कुंए में बाउन्ड्री बहुत कम ऊंचाई की थी.

SEONI TI and constable died
दोनो के शव और कार को बाहर निकाला गया.

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

दोनों के शव निकाले गए बाहर

बता दें, यह घटना पौड़ी गांव की है, जो बंडोल से 8 किलोमीटर दूर है. मामला बंडोल थाने का है और थाना प्रभारी छपारा के थे जो रात में रेड मारने गए हुए थे. फिलहाल दोनों शवों और कार को कुंए से बाहर निकाला जा चुका है और मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है.

SEONI TI and constable died
कुएं में गिरी कार

सिवनी। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें रात करीब 2 बजे छपारा थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

कुएं में कार गिरने से थाना प्रभारी और आरक्षक की दर्दनाक मौत

कार में फंसे रहने से हुई मौत

जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा से रात करीब 2 बजे निकले, इसी दौरान उनकी कार ट्रांसफर्मर से टकरा गई और सीधे सड़क के किनारे गहरे कुंए में जा गिरी. इस कार में थाना प्रभारी नीलेश परतेती के साथ चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे, जो कार से बाहर निकल नहीं पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कुंए में बाउन्ड्री बहुत कम ऊंचाई की थी.

SEONI TI and constable died
दोनो के शव और कार को बाहर निकाला गया.

भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल

दोनों के शव निकाले गए बाहर

बता दें, यह घटना पौड़ी गांव की है, जो बंडोल से 8 किलोमीटर दूर है. मामला बंडोल थाने का है और थाना प्रभारी छपारा के थे जो रात में रेड मारने गए हुए थे. फिलहाल दोनों शवों और कार को कुंए से बाहर निकाला जा चुका है और मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है.

SEONI TI and constable died
कुएं में गिरी कार
Last Updated : Feb 27, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.