सिवनी। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें रात करीब 2 बजे छपारा थाना प्रभारी और चालक आरक्षक की कार ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद कुएं में जा गिरी, जिससे दोनों की मौत हो गई.
कार में फंसे रहने से हुई मौत
जिले के अंतर्गत छपारा थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा से रात करीब 2 बजे निकले, इसी दौरान उनकी कार ट्रांसफर्मर से टकरा गई और सीधे सड़क के किनारे गहरे कुंए में जा गिरी. इस कार में थाना प्रभारी नीलेश परतेती के साथ चालक आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी थे, जो कार से बाहर निकल नहीं पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कुंए में बाउन्ड्री बहुत कम ऊंचाई की थी.
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
दोनों के शव निकाले गए बाहर
बता दें, यह घटना पौड़ी गांव की है, जो बंडोल से 8 किलोमीटर दूर है. मामला बंडोल थाने का है और थाना प्रभारी छपारा के थे जो रात में रेड मारने गए हुए थे. फिलहाल दोनों शवों और कार को कुंए से बाहर निकाला जा चुका है और मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है.