ETV Bharat / state

अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

छपारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से राष्ट्रीय राजमार्ग में शव को फेंक दिया था.

Police expose blind murder in 24 hours, arrests two accused
प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 1:32 PM IST

सिवनी। प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. दरअसल, पुलिस को गुमराह करने के इरादे से शातिर आरोपियों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग बैनगंगा नदी के ब्रिज के पास लाकर फेंक दिया था. लेकिन इन अपराधियों को सिवनी जिले की छपारा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी साथ ही छपारा थाना प्रभारी और पुलिस टीम की तारीफ भी की.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों क्षत-विक्षत स्थिति में एक शव राष्ट्रीय राजमार्ग बैनगंगा नदी के ब्रिज के निचे मिला था, शव पर तेज धार दार हथियार से वार किया गया था. पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक के चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया था. छपारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और एक टीम का गठन किया और आखिरकर 24 घंटे के भीतर ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नरसिंहपुर निवासी इरफान के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर था. इरफान की पत्नी के अवैध संबंध नरसिंहपुर के ब्रजेश चौबे से थे, जिसकी भनक लगने के बाद मृतक व आरोपी के बीच विवाद हुआ और आरोपी ब्रजेश चौबे ने हत्या की योजना बनाकर इरफान को मौत घाट उतार दिया और शव को बैनगंगा नदी ब्रिज के पास लाकर फेंक दिया.

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के इरादे से शव को बैनगंगा नदी ब्रिज पर लाकर फेंका गया. ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के चलते पुलिस उन तक न पहुंच पाए, पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार समेत हत्या में उपयोग गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही हत्या में शामिल दो आरोपियों ब्रजेश चौबे और भरत सिंह को जेल भेज दिया गया है.

सिवनी। प्रेमिका के पति की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. दरअसल, पुलिस को गुमराह करने के इरादे से शातिर आरोपियों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग बैनगंगा नदी के ब्रिज के पास लाकर फेंक दिया था. लेकिन इन अपराधियों को सिवनी जिले की छपारा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी साथ ही छपारा थाना प्रभारी और पुलिस टीम की तारीफ भी की.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों क्षत-विक्षत स्थिति में एक शव राष्ट्रीय राजमार्ग बैनगंगा नदी के ब्रिज के निचे मिला था, शव पर तेज धार दार हथियार से वार किया गया था. पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने मृतक के चेहरे को पेट्रोल डालकर जला दिया था. छपारा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और एक टीम का गठन किया और आखिरकर 24 घंटे के भीतर ही इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया.

लखनादौन एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नरसिंहपुर निवासी इरफान के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर था. इरफान की पत्नी के अवैध संबंध नरसिंहपुर के ब्रजेश चौबे से थे, जिसकी भनक लगने के बाद मृतक व आरोपी के बीच विवाद हुआ और आरोपी ब्रजेश चौबे ने हत्या की योजना बनाकर इरफान को मौत घाट उतार दिया और शव को बैनगंगा नदी ब्रिज के पास लाकर फेंक दिया.

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के इरादे से शव को बैनगंगा नदी ब्रिज पर लाकर फेंका गया. ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के चलते पुलिस उन तक न पहुंच पाए, पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार समेत हत्या में उपयोग गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही हत्या में शामिल दो आरोपियों ब्रजेश चौबे और भरत सिंह को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.