सिवनी। जिले में सक्रिय अंतर्राज्यीय पाइप चोर गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने शहर में चल रहे पेयजल सप्लाई पाइप लाइन के पाइपों को ट्रक में भरकर गायब किया था. इससे पहले भी यह गैंग कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
शहर में पाइप कंपनी पेयजल सप्लाई लाइन बिछा रही है. जिसके लिये पाइपों का स्टोरेज किया गया था. इसी दौरान कंपनी के अधिकारियों को स्टोरेज से पाइपों की संख्या में गड़बड़ी मिली और चोरी होने की बात सामने आई. कंपनी के अधिकारियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी.
जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से चोरों को पकड़ने का प्लान बनाया और पाइप चोरों को दबोच लिया. थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि गैंग के 13 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे 47 पाइपों से भरा ट्रक बरामद किया गया है. इसके अलावा गैंग के पास एक कार भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी यूपी, हरियाणा के रहने वाले हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है जहां चोरी की कई और बारदातों का खुलासा हो सकता है.