सिवनी। केवलारी पुलिस ने 6 साल से फरार चल रही नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी ने 2014 में नाबालिग को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था, मामले में पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का इनामी भी रखा था.
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केके अवस्थी ने बताया कि 31 अक्टूबर 2014 में आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. इस मामले में नाबालिग लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. 6 साल से फरार आरोपी को पड़ने के लिए पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम कि घोषित भी की थी.
थाना प्रभारी केके अवस्थी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की आरोपी ग्राम कोहका आने वाला है. जिस पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.