सिवनी। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां एक साथ 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं सिवनी शहर में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें शहर में ये दूसरी मौत है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें से एक नागपुर और दो छिंदवाड़ा और दो मरीजों की मौत सिवनी में इलाज के दौरान हुई.
इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी, सिवनी नगरीय क्षेत्र बस स्टैंड के पास कोरोना पॉजिटिव पाए गए 35 वर्षीय व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का अंतिम संस्कार सिवनी के कटंगी रोड पर किया गया.