सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नागपुर इलाज करा रहे सिवनी के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसके घर को सील कर दिया गया है. बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री बनाकर उन्हें क्वारेनटीन किया जा रहा है. तीन जुलाई को बुजुर्ग का सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है.
कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी व तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया है. पूरे क्षेत्र को सील करने की कार्रवाई के साथ इस क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. बस स्टैंड के आसपास की कुछ दुकानें भी प्रशासन ने बंद कराई हैं.
तीन दिन पहले बुजुर्ग को सर्दी, खांसी व बुखार आने पर स्वजन उन्हें अपने रिश्तेदार के निजी अस्पताल में ले गए थे. जिला अस्पताल में उसके कोरोना का सैंपल लिया गया था. जिसमें पहले बुजुर्ग की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन बाद में जब उसे सांस लेने में परेशानी हुई तो परिजन उसे नागपुर ले गए जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मरीज के संपर्क में आए 50 से ज्यादा लोगों को होम क्वारेनटीन कर दिया है. जबकि अन्य लोगों की हिस्ट्री निकाली जा रही है.
सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण के दो दिन में तीन नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई है. इनमें से 13 कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. चार मरीजों का इलाज चल रहा है.