ETV Bharat / state

MP Seoni : दो युवतियों ने पलक झपकते चुराई स्कूटी, वारदात CCTV में कैद, देखें -चोरी का LIVE VIDEO - दो युवतियों ने पलक झपकते चुराई स्कूटी

सिवनी में दो युवतियों ने दिनदहाड़े स्कूटी चुरा ली. सिवनी मे घर के सामने खड़ी दोपहिया गाड़ी को चुराकर दो युवतियां फरार हो गईं. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें दो युवतियां स्कूटी लेकर जाती नजर आ रही हैं. फिलहाल पुलिस CCTV वीडियो के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है. (MP Seoni Crime news) (Two girls stole scooty) (Incident captured in CCTV)

MP Seoni Two girls stole scooty
दो युवतियों ने पलक झपकते चुराई स्कूटी वारदात CCTV में कैद
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:16 PM IST

सिवनी। सिवनी में 2 युवतियां एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गईं. स्कूटी के मालिक ने जब देखा तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि स्कूटी को दो लड़कियां लेकर भागी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना शहर के ईश्वर नगर इलाके की है. स्कूटी लेकर फरार होने वाली दोनों लड़कियों की उम्र 18-19 साल के आस-पास बताई जा रही है.

दो युवतियों ने पलक झपकते चुराई स्कूटी वारदात CCTV में कैद

दोनों पैदल आई थीं : दोनों युवतियां पैदल ही इलाके में आई थीं. दोनों ने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में लड़कियों को ईश्वर नगर इलाके से जाते हुए देखा गया. कुछ देर बाद दूसरे कैमरे में युवतियां दोपहिया वाहन लेकर जाती हुई दिखीं. कुछ दूर जाकर गाड़ी रोकी और पीछे बैठी युवती स्कूटी से उतर गई. इसके बाद दोनों ने पीछे की ओर देखा और हड़बड़ी में स्कूटी लेकर फरार हो गईं.

Indore crime News : इंदौर में चोरी की दो व लूट की एक वारदात, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस में की शिकायत : शुभम हेडाऊ ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि वह ईश्वर नगर में स्कूटी खड़ी करके कुछ काम से चला गया. इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूटी चोरी करके ले गया. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि 18-19 साल की दो लड़कियां स्कूटी लेकर गई हैं. इस बारे में टीआई महादेव नागोतिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी. (MP Seoni Crime news) (Two girls stole scooty) (Incident captured in CCTV)

सिवनी। सिवनी में 2 युवतियां एक घर के बाहर खड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गईं. स्कूटी के मालिक ने जब देखा तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि स्कूटी को दो लड़कियां लेकर भागी हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना शहर के ईश्वर नगर इलाके की है. स्कूटी लेकर फरार होने वाली दोनों लड़कियों की उम्र 18-19 साल के आस-पास बताई जा रही है.

दो युवतियों ने पलक झपकते चुराई स्कूटी वारदात CCTV में कैद

दोनों पैदल आई थीं : दोनों युवतियां पैदल ही इलाके में आई थीं. दोनों ने कंधे पर बैग लटकाया हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में लड़कियों को ईश्वर नगर इलाके से जाते हुए देखा गया. कुछ देर बाद दूसरे कैमरे में युवतियां दोपहिया वाहन लेकर जाती हुई दिखीं. कुछ दूर जाकर गाड़ी रोकी और पीछे बैठी युवती स्कूटी से उतर गई. इसके बाद दोनों ने पीछे की ओर देखा और हड़बड़ी में स्कूटी लेकर फरार हो गईं.

Indore crime News : इंदौर में चोरी की दो व लूट की एक वारदात, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस में की शिकायत : शुभम हेडाऊ ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि वह ईश्वर नगर में स्कूटी खड़ी करके कुछ काम से चला गया. इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूटी चोरी करके ले गया. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि 18-19 साल की दो लड़कियां स्कूटी लेकर गई हैं. इस बारे में टीआई महादेव नागोतिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी. (MP Seoni Crime news) (Two girls stole scooty) (Incident captured in CCTV)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.