ETV Bharat / state

MP Seat Scan Lakhnadon: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की वजनदारी किस पर पड़ेगी भारी, किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं है 2023 की पारी - Congress occupied Lakhnadon seat for 10 years

चुनावी साल में ईटीवी भारत आपको मध्यप्रदेश की एक-एक सीट का विश्लेषण लेकर आ रहा है. आज हम आपको बताएंगे सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा सीट के बारे में. इस सीट पर पिछले 10 सालों से कांग्रेस का कब्जा है. हालांकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी यहां पर अहम भूमिका निभाती है. जानिए क्या होगा लखनादौन सीट का समीकरण...

MP Seat Scan Lakhnadon
एमपी सीट स्कैन लखनादौन
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 10:51 PM IST

सिवनी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. ऐसे में पार्टियों की तैयारियां भी तेज हो गई. ईटीवी भारत आपको एमपी की 230 सीटों की राजनीतिक इतिहास और समीकरण के बारे में बता रहा है. जहां आज हम सिवनी की लखनादौन सीट के बारे में बताएंगे. सिवनी की लखनादौन विधानसभा में पिछले 10 सालों से कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन निर्णायक भूमिका हमेशा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निभाती है. 2023 के विधानसभा चुनावों में अब एक बार फिर से कांग्रेस में चेहरा बदलने की मांग उठी है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन के मतदाता

2008 से अब तक ये रहे यहां के समीकरण: लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,029 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 1,46,926 तो वहीं 1,41,100 महिला मतदाता हैं. जबकि 3 अन्य हैं. साल 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस को लगातार जीत मिल रही है. 2008 के चुनाव में गोंडवाना की सक्रियता के चलते भाजपा ने यहां से जीत हासिल की थी. साल 2018 के चुनाव में लखनादौन विधानसभा से कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रह चुकी और हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के बेटे योगेंद्र सिंह बाबा को मैदान में उतारा था. इन्हें यहां पर 82951 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी ने विजय कुमार ऊइके को टिकट दिया जिन्हें 70675 वोट मिले थे. इस प्रकार कांग्रेस यहां पर 12276 वोटों से जीती थी. साल 2013 के नतीजे में भी यहां पर कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा को 77928 वोट मिले थे तो वही बीजेपी की शशि ठाकुर को 65147 वोट मिले कांग्रेस यहां पर 12781 वोटों से चुनाव जीती थी.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का जातीय समीकरण

एक लाख से ज्यादा है आदिवासी मतदाता: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लखनादौन विधानसभा में अगर जातिगत मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजनीतिक दलों के हिसाब से यहां पर करीब एक लाख गोंड समाज के मतदाता हैं, तो वही 21 हजार तेली, 18 हजार लोधी, 17 हजार कलार, 14 हजार यादव, 18 हजार प्रधान और करीब 10 हजार राजपूत मतदाता हैं. 2003 के विधानसभा चुनाव में लखनादौन विधानसभा का मुख्य इलाका घंसौर अलग विधानसभा हुआ करता था. घंसौर विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रामगुलाम ऊइके चुनाव जीते थे. परिसीमन के बाद घंसौर विधानसभा सीट को केवलारी और लखनादौन में समाहित कर दिया गया, लेकिन घंसौर क्षेत्र का बड़ा इलाका आज भी लखनादौन विधानसभा में है. जिसकी वजह से यहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का काफी प्रभाव है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का जातीय समीकरण

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

MP Seat Scan Lakhnadon
साल 2018 का रिजल्ट

सागौन और तेंदूपत्ता है यहां की पहचान पुरानी तहसीलों में से एक: लखनादौन की पहचान यहां की सागौन की लकड़ियां और तंबाकू के पत्ते हैं, जिन्हें तेंदूपत्ता भी कहा जाता है. यहां का सागौन बाहर भी निर्यात किया जाता है. लखनादौन मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी तहसीलों में से एक मानी जाती है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का रिपोर्ट कार्ड

गोंडवाना फिर मजबूत कांग्रेस के लिए हो सकता है नुकसान: 2030 के विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इस विधानसभा के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा सकते हैं. अगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कांग्रेस के लिए नुकसान साबित हो सकता है. कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में दावेदारों की बात करें तो विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के अलावा कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विजय ऊइके, छिद्दी लाल सरेआम हैं, तो वहीं बीजेपी में शशी ठाकुर, राजेश्वरी ऊइके, संदीप उईके, रविंद्र परते दावेदार हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में पूर्व विधायक रामगुलाम ऊइके, रावेन शाह, मनीराम काकोड़िया प्रमुख दावेदार हैं,

सिवनी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. ऐसे में पार्टियों की तैयारियां भी तेज हो गई. ईटीवी भारत आपको एमपी की 230 सीटों की राजनीतिक इतिहास और समीकरण के बारे में बता रहा है. जहां आज हम सिवनी की लखनादौन सीट के बारे में बताएंगे. सिवनी की लखनादौन विधानसभा में पिछले 10 सालों से कांग्रेस का कब्जा है, लेकिन निर्णायक भूमिका हमेशा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी निभाती है. 2023 के विधानसभा चुनावों में अब एक बार फिर से कांग्रेस में चेहरा बदलने की मांग उठी है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन के मतदाता

2008 से अब तक ये रहे यहां के समीकरण: लखनादौन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,029 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 1,46,926 तो वहीं 1,41,100 महिला मतदाता हैं. जबकि 3 अन्य हैं. साल 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस को लगातार जीत मिल रही है. 2008 के चुनाव में गोंडवाना की सक्रियता के चलते भाजपा ने यहां से जीत हासिल की थी. साल 2018 के चुनाव में लखनादौन विधानसभा से कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रह चुकी और हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के बेटे योगेंद्र सिंह बाबा को मैदान में उतारा था. इन्हें यहां पर 82951 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी ने विजय कुमार ऊइके को टिकट दिया जिन्हें 70675 वोट मिले थे. इस प्रकार कांग्रेस यहां पर 12276 वोटों से जीती थी. साल 2013 के नतीजे में भी यहां पर कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा को 77928 वोट मिले थे तो वही बीजेपी की शशि ठाकुर को 65147 वोट मिले कांग्रेस यहां पर 12781 वोटों से चुनाव जीती थी.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का जातीय समीकरण

एक लाख से ज्यादा है आदिवासी मतदाता: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लखनादौन विधानसभा में अगर जातिगत मतदाताओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजनीतिक दलों के हिसाब से यहां पर करीब एक लाख गोंड समाज के मतदाता हैं, तो वही 21 हजार तेली, 18 हजार लोधी, 17 हजार कलार, 14 हजार यादव, 18 हजार प्रधान और करीब 10 हजार राजपूत मतदाता हैं. 2003 के विधानसभा चुनाव में लखनादौन विधानसभा का मुख्य इलाका घंसौर अलग विधानसभा हुआ करता था. घंसौर विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रामगुलाम ऊइके चुनाव जीते थे. परिसीमन के बाद घंसौर विधानसभा सीट को केवलारी और लखनादौन में समाहित कर दिया गया, लेकिन घंसौर क्षेत्र का बड़ा इलाका आज भी लखनादौन विधानसभा में है. जिसकी वजह से यहां पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का काफी प्रभाव है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का जातीय समीकरण

कुछ और सीट स्कैन यहां पढ़ें...

MP Seat Scan Lakhnadon
साल 2018 का रिजल्ट

सागौन और तेंदूपत्ता है यहां की पहचान पुरानी तहसीलों में से एक: लखनादौन की पहचान यहां की सागौन की लकड़ियां और तंबाकू के पत्ते हैं, जिन्हें तेंदूपत्ता भी कहा जाता है. यहां का सागौन बाहर भी निर्यात किया जाता है. लखनादौन मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी तहसीलों में से एक मानी जाती है.

MP Seat Scan Lakhnadon
लखनादौन सीट का रिपोर्ट कार्ड

गोंडवाना फिर मजबूत कांग्रेस के लिए हो सकता है नुकसान: 2030 के विधानसभा चुनाव के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी पूरे दमखम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इस विधानसभा के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा सकते हैं. अगर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कांग्रेस के लिए नुकसान साबित हो सकता है. कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में दावेदारों की बात करें तो विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के अलावा कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष विजय ऊइके, छिद्दी लाल सरेआम हैं, तो वहीं बीजेपी में शशी ठाकुर, राजेश्वरी ऊइके, संदीप उईके, रविंद्र परते दावेदार हैं. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में पूर्व विधायक रामगुलाम ऊइके, रावेन शाह, मनीराम काकोड़िया प्रमुख दावेदार हैं,

Last Updated : Jul 26, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.