सिवनी। मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील करते हुए, शहर भ्रमण किया और आम जनता से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है, बल्कि सजग और सावधान रहना है. सबसे पहले संगठन ने बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जगत के पालनहार भगवान विष्णु से इस महामारी से विश्व की रक्षा करने की कामना की.
संगठन ने बस स्टैंड, नगरपालिका, फ्रूट मार्केट, सब्जी मंडी, दुर्गा चौक, बुधवारी बाजार नेहरू रोड, शुक्रवारी चौक, चौरसिया मोहल्ला, कुजड़ी मोहल्ला, छोटी मस्जिद चौक होते हुए नगर के ह्रदय स्थल बाहुबली चौक तक सब को समझाइश दी.साथ ही बार-बार हाथ धोने, सर्दी खांसी और बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर, भीड़ वाले स्थान पर जाने से बचने की अपील की.
कोरोना की जानकारी, उससे बचाव, सावधानी के पेम्पलेट भी बांटे गए. विशेष रूप से उल्लेखनीय बात ये रही कि संगठन की सदस्यों ने अपने हाथ से बनाए मास्क का वितरण किया. बाजार में पांच रुपए का मास्क 30 रुपए में बेचा जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. संगठन अध्यक्ष सीमा चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब हमारे अपने परिवार पर कोई विपदा आती है तो उससे निपटने कैसे पूरा परिवार तैयार हो जाता है, लेकिन आज जब हमारे देश पर कोरोना वायरस का संकट आया तो इसमें भी लोगों ने अपने निज स्वार्थ ढूंढ लिए, कम से कम ऐसे समय में तो अपने निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर सोच रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है.