सिवनी। जिले में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन की तरफ से उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में वैक्सीनेशन के लिए लाऊड स्पीकर के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. इस दौरान कई गांवों का विधायक ने खुद दौरा भी किया और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.
जागरूकता अभियान के तहत इस दौरान सिवनी विधायक छिंदवाड़ा चौक, मंगलीपेठ, बुधवारी, बस स्टैण्ड, दलसागर, कचहरी चौक, पाल पेट्रोल पंप, बाहुबली चौक समेत कई ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे थे.
दमोह में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, प्रशासन ने कहा-दो गज की दूरी है जरुरी
भ्रमण के दौरान विधायक दिनेश राय ने कहा कि वैक्सीन ही हमारी जीवन रक्षक है, इसमें कोई भ्रम न पालें. यह वैक्सीन हमारे देश के वैज्ञानिकों ने बनाई है, इसमें कोई दोष नहीं, यह सौ प्रतिशत जीवन रक्षक है. विधायक ने आगे कहा कि हमने कोरोना की पहली लहर में अपने बुजुर्गों को खोया और दूसरी लहर में युवाओं को खोया है. अब वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाली कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चे प्रभावित होंगे. बच्चों और अपनी सुरक्षा के लिए आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि आप सभी वैक्सीन लगवाएं. वहीं 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए दिनेश राय ने कहा कि यह सभी लोग अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर टीकाकरण करवाएं.