सिवनी। जिले के लखनादौन तहसील मुख्यालय में महावीर जयंती पर जैन समाज के द्वारा बाजार चौक की मुख्य सड़कों पर स्थानीय पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशासन के ऊपर पुष्प वर्षा की गई. कोरोना संक्रमण काल में जिस तरीके से प्रशासन अपनी सेवाएं दे रहा है इसीलिए सभी के हौसला अफजाई के लिए पुष्प वर्षा की गई.
इसी क्रम पर लखनादौन थाना प्रभारी एमडी नागोतिया ने समस्त जैन समाज को शपथ दिलाई की जब तक कोरोना महामारी से हम पूरी तरह निजात नहीं पा लेते, तब तक शासन और प्रशासन के नियमों का सभी लोग पालन करेंगे और सहयोग करेंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करेंगे.