सिवनी। मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय सिवनी में नागरिक परिषद् संगठन ने CAA के समर्थन में विभिन्न वर्गों, समाजों, धर्मों से सहमति प्राप्त कर 21 जनवरी 2020 को तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और केवलारी विधायक राकेश पाल भी मौजूद रहे.
सिवनी नागरिक परिषद के संयोजक प्रदीप बैस ने बताया कि हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक आधार पर अनेक अत्याचार किए जा रहे हैं. इस कारण वे अपना घर, दुकान सब कुछ छोड़कर भारत में शरण लेने के मजबूर हैं. वहीं ये लोग भारत में रहकर झुग्गी-झोपडियों में रहकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, इन्हीं लोगों को केन्द्र सरकार ने भारत की नागरिकता प्रदान करने के लिए CAA कानून पारित किया है.
इस रैली में CAA के समर्थन में कई लोग, सामाजिक संगठन, किसान,मजदूर, व्यापारी संगठन, अधिवक्ता और विद्यार्थी संगठनों के लोग शामिल हुए. इस रैली के लिए एक किलोमीटर लंबा तिरंगा बनवाया गया. वहीं ये रैली मिशन स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर शहर के अनेक मार्गों में भ्रमण कर पुनः मिशन स्कूल ग्रांउड में समाप्त हुई.