सिवनी। उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर की घटना से देश अभी उभर भी नहीं पाया था कि मध्यप्रदेश के सतना-खरगोन, जबलपुर और नरसिंहपुर के बाद अब सिवनी में भी एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. एसडीओपी पारूल शर्मा के मुताबिक सिवनी जिले में एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की वारदात घटी. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है,
एसडीओपी ने बताया कि घटना 23 सितम्बर की है. जब नाबालिग शाम को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित किराना की दुकान में सामान खरीदने के लिए जा रही थी, उसी समय दो आरोपी बाइक से आए और नाबालिक के बालों को पकड़कर घसीटते हुए उसे जंगल से लगे खेत ले गए और वहां दोनों ने ही नाबालिग के साथ दरिदंगी को अंजाम दिया. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित और उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने फरार होने से पहले आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद दोनों दोषियों को जेल भेज दिया गया.