सिवनी।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश की समाज सेवी संस्थाएं आगे आकर गरीब परिवारों की मदद में हाथ आगे बढ़ा रही हैं. छपारा नगर की प्रतिष्ठित संस्था मिशन स्कूल परिवार द्वारा छपारा नगर के गरीब परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री बांटी गई है.
खाद्य सामग्री वितरण नगर के गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वितरित की गई. साथ ही कार्यक्रम में मिशन स्कूल परिवार और मिशन स्कूल के प्राचार्य माइकल जोन ने कहा कि इस संकट की घड़ी में देश को एकजुट होकर लड़ना होगा और सभी को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस गंभीर बीमारी से मुक्त होना है. हमारी संस्था ने आज गरीबों को चिन्हित कर उनकी छोटी सी मदद करने का प्रयास किया है. जिसमे उनको दैनिक उपयोग की तेल, साबुन इत्यादि सामग्री की किट बनाकर प्रदान की गई है.
कार्यक्रम में प्रसाशनिक अधिकारी के रूप में छपारा नगर के कोतवाल नीलेश परतेती ने सभी से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, साथ ही उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने, और बिना किसी उचित कारण न घूमने की हिदायत दी गई.