सिवनी। जिले के बंडोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बखारी में दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच बिजली के खंभों में शार्ट सर्किट होने के चलते गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई. वहीं आग की लपटों को देखते ही ग्रामीणों की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल इस आग को समय के रहते काबू पा लेने की वजह से कोई भी बड़ी जनहानि होने से बच गयी.
जानकारी अनुसार बखारी गांव के किसान मजीद और शकील जौहर के ढाई एकड़ के खेत में गेहूं की फसल लगी थी जो एक दो दिन में कटने ही वाली थी. जिसमें आज अचानक लगी आग ने सब खाक कर दिया और किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
किसानों ने तहसीलदार, पटवारी को घटना की जानकारी देकर मुआवजे की मांग की है.