सिवनी। जिले की लखनादौन तहसील के करीब 100 किसानों ने मिलकर तहसीलदार भावना मलगाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि उनके सालों से लंबित पडे़ राजस्व के मामलों की अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है. किसानों ने तहसील कार्यालय के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए. जिस वक्त किसान विरोध कर रहे हैं तभी तहसीलदार अपनी कुर्सी छोड़कर भाग गए.
तहसीलदार के भागने के बाद किसानों ने लखनादौन SDM अंकुर मेश्राम से शिकायत दर्ज कराई. SDM ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद खुद SDM ने भी ये बात मानते हुए कहा की पिछले एक साल से कार्यालय में एक हजार से ज्यादा राजस्व के मामले लंबित हैं, जिन्हे तहसीलदार निराकृत नहीं कर पा रहीं हैं.
किसानों के अनुसार SDM ने तहसीलदार के खिलाफ विभागीय कार्यवाई करने की बात कही है. गौरतलब है की इससे पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह भी तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.