सिवनी। जिला मुख्यालय सिवनी के कलेक्ट्रेट के समीप संचालित आदिवासी विभाग के कार्यालय में सुबह चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार आदिवासी विभाग सिवनी में पदस्थ चौकीदार घनश्याम यादव की नाइट ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके तहत 14 फरवरी की रात वो रात में ड्यूटी कर रहा था. वहीं सुबह जब कार्यालय खुला तो चौकीदार का शव मुख्य गेट के सामने पलंग पर ही पाया गया. जिसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस सिवनी को दी गई, जहां सूचना के बाद पुलिस आदिवासी विभाग पहुंचकर जांच में जुट गई है.