सिवनी। जिले के लखनादौन के रानीताल में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक का नाम हरेंद्र विश्वकर्मा बताया जा रहा है जो लखनादौन के नंबर 13 में रहता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है मृतक युवक दो दिन से लापता था. जिसकी पहचान पड़ोसियों ने की. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना को दी. मृतक युवक के परिजनो ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.
परिजनों का कहना है कि युवक पिछले 2 दिनों से घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की सूचना लखनादौन थाने में दर्ज कराई गई थी. वहीं मृतक युवक के पड़ोसी कपिल तिवारी ने बताया कि युवक मोनू विश्वकर्मा है जोकि पुट्टी का काम किया करता था. मोहल्ला वालों के मुताबिक युवक बहुत ही होनहार होने के साथ-साथ मिलनसार भी था. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.