ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इन जिलों में हैं बुरे हालात

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 6:28 PM IST

मध्यप्रेदश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के झाबुआ, बालाघाट और सिवनी जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र

झाबुआ/सिवनी/बालाघाट। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को 1,877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. सिवनी में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को सिवनी जिले में कोरोना के कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम ने बताया कि, अब तक जिले में कुल 19,887 संदिग्धों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 979 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

बालाघाट जिले के वारासिवनी स्थित स्टेट बैंक के 5 कर्मचारियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक परिसर सहित शहर में हड़कंप मच गया है, प्रबंधन ने कोरोना से बचाव के लिए बैंक को बंद कर दिया हैं और बैंक के सभी 19 कर्मचारियों का स्थानीय शासकीय अस्पताल में टेस्ट करवाया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक जगजीत मित्तल ने बताया कि, उनके बैंक के 3 कर्मचारी बीते दिनों विभागीय परीक्षा में शामिल होने जबलपुर गए हुए थे और एक महिला कर्मचारी विभागीय परीक्षा देने मंडला गई हुई थी. जहां उन लोगों का टेस्ट हुआ था. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पाजिटिव आई है. वहीं इस रिपोर्ट के आने के पूर्व सभी चारों कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर हुए थे, उनके सम्पर्क में आने से एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है.

आदिवासी बहुल जिला झाबुआ में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बचाव और जागरूकता के तमाम प्रयासों के बावजूद जिला प्रशासन संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. अनलॉक में खुले बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है. वहीं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित होता दिख रहा है. कलेक्टर कार्यालय में होने वाली विभागीय बैठकों में सैकड़ों अधिकारी कलेक्टर हॉल में जमा रहते हैं, इस दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जाता. सरकार और प्रशासनिक दावों के इतर जिले में संक्रमण के मामले 1,415 हो चुके हैं. झाबुआ जिले में बीते चौबीस घंटों में 42 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

झाबुआ/सिवनी/बालाघाट। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में मंगलवार को 1,877 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. सिवनी में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को सिवनी जिले में कोरोना के कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी मेशराम ने बताया कि, अब तक जिले में कुल 19,887 संदिग्धों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 979 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

बालाघाट जिले के वारासिवनी स्थित स्टेट बैंक के 5 कर्मचारियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक परिसर सहित शहर में हड़कंप मच गया है, प्रबंधन ने कोरोना से बचाव के लिए बैंक को बंद कर दिया हैं और बैंक के सभी 19 कर्मचारियों का स्थानीय शासकीय अस्पताल में टेस्ट करवाया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक जगजीत मित्तल ने बताया कि, उनके बैंक के 3 कर्मचारी बीते दिनों विभागीय परीक्षा में शामिल होने जबलपुर गए हुए थे और एक महिला कर्मचारी विभागीय परीक्षा देने मंडला गई हुई थी. जहां उन लोगों का टेस्ट हुआ था. जिनकी रिपोर्ट बुधवार को पाजिटिव आई है. वहीं इस रिपोर्ट के आने के पूर्व सभी चारों कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर हुए थे, उनके सम्पर्क में आने से एक कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है.

आदिवासी बहुल जिला झाबुआ में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बचाव और जागरूकता के तमाम प्रयासों के बावजूद जिला प्रशासन संक्रमण पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. अनलॉक में खुले बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है. वहीं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित होता दिख रहा है. कलेक्टर कार्यालय में होने वाली विभागीय बैठकों में सैकड़ों अधिकारी कलेक्टर हॉल में जमा रहते हैं, इस दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जाता. सरकार और प्रशासनिक दावों के इतर जिले में संक्रमण के मामले 1,415 हो चुके हैं. झाबुआ जिले में बीते चौबीस घंटों में 42 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

Last Updated : Sep 30, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.