सिवनी। जिले के छपारा में मोती नाला पर बना जर्जर पुल मुस्लिम समुदाय के लोगों को जान हथेली पर रखकर जनाजा कब्रिस्तान लेकर जाने के लिए मजबूर है. इस खबर को ईटीवी भारत ने मुख्य रूप से दिखाया था. जिसके बाद कलेक्टर ने इस खबर को संज्ञान में लिया है.
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आया है. ग्राम पंचायत छपारा में मोती नाला पर बना जर्जर पुल 4 फीट तक डूब चुका है. जहां से लोगों को 4 फीट पानी से गुजर कर कब्रिस्तान तक पहुंचना पड़ता है. जिसके लिए निश्चित रूप से तकनीकी अधिकारी की टीम द्वारा दौरा करवाया जाएगा और पुल, पुलिया या रपटा बनवाकर इसका समाधान किया जाएगा. यदि तकनीकी समाधान संभव नहीं हुआ मुस्लिम समुदाय के लिए अलग से जमीन आवंटित की जाएगी.