ETV Bharat / state

एएसआई पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, आवेदक ने की एसपी से लिखित शिकायत - एएसआई राजेश दुबे

सिवनी जिले के आदेगांव के एक युवक ने एएसआई के खिलाफ डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने की लिखित शिकायत दर्ज की है.

bribery-allegations-against-police
पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:22 PM IST

सिवनी। प्रदेश में भष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले के आदेगांव का सामने आया है, जहां दीपक सोनी ने एएसआई राजेश दुबे पर डरा धमका के हजारों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है, और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है.

पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप


दीपक सोनी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उसे राजेश दुबे दो महीनों से परेशान कर रहा है. दीपक ने बताया की वह जहां का रहने वाला है वहां घर बनवा रहा है, यहां के लोगों से घर बनाने में लगने वाली सामग्री की मांग लोगों को डरा धमका कर उन पर दबाव बनाकर और झूठे मामले में बंद कर देने की धमकी देकर लूट की जाती है उसके साथ भी यही किया जा रहा था, जब उसने रेत देने से मना कर दिया, तो उसे डरा धमका के 7000 ले लिए और फिर कुछ दिन बाद गिट्टी मांगी गई जिसे न देने पर डीजल उठा कर ले गए. वहीं कई बार सामान देने से मना करने पर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. युवक ने बताया कि वह एएसआई को अब तक 22000 रूपए दे चुका है.


वहीं एक हफ्ते बीत जाने के बाद फिर से एएसआई एक हफ्ते बाद अपने दलालों के साथ पहुंचा, और पीडब्ल्यूडी की निकली हुई पुलिया को ट्रैक्टर में नरसिंहपुर पहुंचाने की बात कहने लगे जब दीपक ने मना किया तो उसकी गैर मौजूदगी में नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर में बिठाकर झूठा वीडियो बनवाया कि दीपक सोनी नाबालिग से ट्रैक्टर चलवाता है, वहीं इस वीडियो की क्लिप बनाकर रख ली. और उसे फंसाने की धमकी दी.
इन सब धमकियों से परेशान होकर युवक ने पुलिस अधीक्षक को सभी मामलों की लिखित शिकायत दी है, और न्याय की गुहार लगाई है.

सिवनी। प्रदेश में भष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले के आदेगांव का सामने आया है, जहां दीपक सोनी ने एएसआई राजेश दुबे पर डरा धमका के हजारों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है, और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है.

पुलिस पर लगे रिश्वतखोरी के आरोप


दीपक सोनी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि उसे राजेश दुबे दो महीनों से परेशान कर रहा है. दीपक ने बताया की वह जहां का रहने वाला है वहां घर बनवा रहा है, यहां के लोगों से घर बनाने में लगने वाली सामग्री की मांग लोगों को डरा धमका कर उन पर दबाव बनाकर और झूठे मामले में बंद कर देने की धमकी देकर लूट की जाती है उसके साथ भी यही किया जा रहा था, जब उसने रेत देने से मना कर दिया, तो उसे डरा धमका के 7000 ले लिए और फिर कुछ दिन बाद गिट्टी मांगी गई जिसे न देने पर डीजल उठा कर ले गए. वहीं कई बार सामान देने से मना करने पर झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. युवक ने बताया कि वह एएसआई को अब तक 22000 रूपए दे चुका है.


वहीं एक हफ्ते बीत जाने के बाद फिर से एएसआई एक हफ्ते बाद अपने दलालों के साथ पहुंचा, और पीडब्ल्यूडी की निकली हुई पुलिया को ट्रैक्टर में नरसिंहपुर पहुंचाने की बात कहने लगे जब दीपक ने मना किया तो उसकी गैर मौजूदगी में नाबालिग बच्चे को ट्रैक्टर में बिठाकर झूठा वीडियो बनवाया कि दीपक सोनी नाबालिग से ट्रैक्टर चलवाता है, वहीं इस वीडियो की क्लिप बनाकर रख ली. और उसे फंसाने की धमकी दी.
इन सब धमकियों से परेशान होकर युवक ने पुलिस अधीक्षक को सभी मामलों की लिखित शिकायत दी है, और न्याय की गुहार लगाई है.

Intro:पुलिस पर लगे रिश्वत लेने के आरोप,,
आवेदक ने एसपी से की लिखित शिकायत ,,
एएसआई राजेश दुबे पर लगाए डरा धमका कर हजारों रुपए ऐंठने का आरोप,,
सिवनी के आदेगांव थाना का मामला,,


Body:सिवनी:-
जिले का थाना आदेगांव एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है दरअसल पूरा मामला लेनदेन से जुड़ा हुआ है आदेगांव से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव के निवासी दीपक सोनी ने थाना में पदस्थ एएसआई राजेश दुबे पर डरा धमकाकर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है जिससे आदेगांव पुलिस एक बार फिर कटघरे में खड़े हो गई है।

विओ:- शिकायतकर्ता दीपक सोनी ने पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के आधार पर बताया कि उसे एएसआई राजेश दुबे द्वारा दो महीनों से परेशान किया जा रहा है और वह नरसिंहपुर के निवासी हैं जहां पर उनका घर बन रहा है तो यहां के लोगों से घर बनाने में लगने वाली सामग्री की मांग लोगों को डरा धमका कर उन पर दबाव बनाकर और झूठे मामले में बंद कर देने की धमकी देकर लूट कसौट का काम स्वयं तथा कुछ दलालों के द्वारा किया जा रहा है ऐसा ही कुछ मेरे साथ किया गया जिसमें कुछ दिन पहले मेरे से रेत मांगी गई तो मेने नहीं दी तो मुझे डरा कर मुझसे ₹7000 ले लिए गए कुछ दिन बाद पुनः गिट्टी मांगी गई जो भी नहीं देने पर एएसआई द्वारा खेती के काम हेतु ट्रैक्टर में डालने हेतु रखा डीजल को उठाकर ले जा लिया गया और लगभग 2 किलोमीटर दूर दलालों के द्वारा एक नाले में बुलाकर कृष्णा बनवाने की बात को कहते हुए ₹7000 ले लिया गया और छोड़ दिया गया । पुनः लगभग एक हफ्ते बाद फिर रेत गिट्टी सीमेंट की मांग की गई जिस पर मना कर देने पर एएसआई दुबे ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए उठा लाए और झूठे मामले में धमकी देते हुए जेल में डालने की बात कही चूंकि आवेदक की शादी आगामी 30 जनवरी को होना है जिसके डर से आवेदक ने डरते हुए दलाल और एएसआई को कुल ₹22000 दे दिए।
लेकिन एक हफ्ते बीता नहीं कि पुनः एक बार फिर एएसआई दुबे अपने दलालों के साथ फिर आवेदक के पास पहुंच गए और पीडब्ल्यूडी की निकली हुई पुलिया को ट्रैक्टर में नरसिंहपुर पहुंचाने की बात कहने लगे जिसे आवेदक द्वारा मना कर देने पर दूसरे दिन ही एएसआई ने आवेदक के घर पर ना रहते हुए देख एक नाबालिक लड़के को आवेदक के घर ट्रैक्टर में विठालकर वीडियो बना लिया और बुलवा लिया कि मैं नाबालिक हूं और दीपक सोनी के यहां 2 महीने से ट्रैक्टर चला रहा हूं ऐसी वीडियो क्लिप बनाकर रख ली गई।
और दूसरे दिन आवेदक के घर पहुंचते ही एएसआई और दलाल कामता पटेल फिर घर पहुंच कर ब्लैकमेल कर जेल में डालने की धमकी आवेदक को देने लगी और कहा कि अब पुलिया भी पहुंच आओगे और ₹10000 भी दोगे जिसके बाद आवेदक की बात व्हाट्सएप पर दलाल कामता पटेल से रुपए कम कराने को लेकर भी हुई है जिसमें दलाल द्वारा कम से कम ₹7000 तो देना ही पड़ेगा की बात की गई हैं।

आवेदक दीपक सोनी ने बताया कि उसकी शादी 30 जनवरी को होना है जिसके चलते भी उसे एएसआई राजेश दुबे द्वारा झूठे मामले में फंसाकर जेल में डालने देने की धमकी देकर शादी ना होने की बात भी कही गई ऐसी धमकियों से परेशान होकर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

विओ:- वहीं अभिषेक यादव (नाबालिक लड़का) ने भी एएसआई राजेश दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे रोड में खेलते देख बुलाया और दो थप्पड़ मारते हुए ट्रैक्टर में विट्ठल वाकर बोला कि मैं नाबालिक हूं और 2 महीने से ट्रैक्टर चला रहा हूं ऐसा बुलवाते हुए वीडियो बना कर ले गए हैं।



बाइट-1- दीपक सोनी (शिकायतकर्ता)
बाइट-2- अभिषेक यादव (नाबालिग लड़का)
(रैप से भेजी गई है बाइट 2)
बाइट-3- राजेश दुबे (एएसआई थाना आदेगांव)



Conclusion:वही जब इस पूरे मामले पर आरोप लगे एएसआई राजेश दुबे से बात की गई तो उन्होंने तो पहले कहा कि उन्हें बाइट देने का कोई अधिकार नहीं है वरिष्ठ अधिकारियों से बाइट ले सकते हैं पर उनसे स्वयं के ऊपर लगे आरोप पर पूछा गया तो कहा कि शिकायतकर्ता दीपक सोनी पर थाने में आपराधिक रिकॉर्ड हैं और उसने जो भी आरोप लगाए हैं वह मनगढ़ंत है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.