ETV Bharat / state

टोना-टोटका के शक में दो बुजुर्गों पर फेंका तेजाब,एक की हुई मौत - acid attack on elderly

टोना-टोटका के शक में एक शख्स ने दो बुजुर्गों की पहले पिटाई कर दी और फिर तेजाब डाल दिया. इस घटना में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई.

तेजाब उड़ेलने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:08 PM IST

सिवनी। जिले छपारा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की पिटाई करने के बाद तेजाब फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. 29 जुलाई को हुई घटना में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.बताया जा रहा है कि आरोपी प्रमोद ने टोना-टोटकें के शक में घटना को अंजाम दिया था. खास बात ये रही कि आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया

तेजाब उड़ेलने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रमोद दोनों बुजुर्गों को घुमाने के बहाने लेकर गया था. 80 वर्षीय मालीराम और सालिकराम को अपनी गाड़ी में बैठाकर किसी गांव में लेकर गया. वहां उसने दोनों बुजुर्गों को शराब पीने के लिए कहा. लेकिन दोनों बुजुर्ग ने शराब पीने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आरोपी प्रमोद ने दोनों की डंडे से पिटाई कर दी.

इतना हीं नहीं जब उसका पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग मालीराम के पैर पर तेजाब उड़ेल दिया. जिसके कुछ बूंद सालिकराम पर भी गिर गये. जिससे दोनों तेजाब से झुलस गये. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक मालीराम तांत्रिक था. आरोपी के मुताबिक उन दोनों के बीच रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने मालीराम को जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब से हमला कर दिया.

सिवनी। जिले छपारा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की पिटाई करने के बाद तेजाब फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. 29 जुलाई को हुई घटना में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.बताया जा रहा है कि आरोपी प्रमोद ने टोना-टोटकें के शक में घटना को अंजाम दिया था. खास बात ये रही कि आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया

तेजाब उड़ेलने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रमोद दोनों बुजुर्गों को घुमाने के बहाने लेकर गया था. 80 वर्षीय मालीराम और सालिकराम को अपनी गाड़ी में बैठाकर किसी गांव में लेकर गया. वहां उसने दोनों बुजुर्गों को शराब पीने के लिए कहा. लेकिन दोनों बुजुर्ग ने शराब पीने से मना कर दिया. इस बात से नाराज होकर आरोपी प्रमोद ने दोनों की डंडे से पिटाई कर दी.

इतना हीं नहीं जब उसका पिटाई से भी मन नहीं भरा तो उसने बुजुर्ग मालीराम के पैर पर तेजाब उड़ेल दिया. जिसके कुछ बूंद सालिकराम पर भी गिर गये. जिससे दोनों तेजाब से झुलस गये. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक मालीराम तांत्रिक था. आरोपी के मुताबिक उन दोनों के बीच रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने मालीराम को जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब से हमला कर दिया.

Intro:पुलिस ने तेजाब उड़ेलने वाले आरोपी को धरदबोचा,
जादू टोना निकला इस घटना की तह में,Body:सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में दो बुजुर्गों की पिटाई के बाद उन पर तेजाब उड़ेलने वाले आरोपी प्रमोद सिंह बैस को पुलिस ने धर दबोचा है। बीते सोमवार को हुई घटना में एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदौरीकला निवासी प्रमोद (45) पिता भगवान सिंह बैस, बीते सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे, ग्राम सागर निवासी मालीराम (80) पिता गंभीर चौहान और सालिकराम (70) पिता दीपचंद को अपने वाहन में बैठाकर समीप ही स्थित एक अन्य गाँव में घुमाने के लिये ले गया था। उसी दौरान मालीराम और सालिकराम को लेकर प्रमोद रामगढ़ के जंगल की ओर चला गया जहाँ प्रमोद ने उन दोनों से शराब पीने के लिये कहा। दोनों बुजुर्गों द्वारा शराब पीने से मना करने पर प्रमोद ने मालीराम और सालिकराम की पिटाई डण्डे से करना आरंभ कर दी।
मारपीट की इस घटना को अंजाम देते वक्त प्रमोद सिर्फ पिटाई करने से ही नहीं माना बल्कि उसने अपने पास रखे तेजाब को भी मालीराम के पैर पर उड़ेल दिया। इस तेजाब के प्रभाव से मालीराम गंभीर रूप से झुलस गया। इस तेजाब के कुछ छींटे सालिकराम पर भी पड़े थे।
सूत्रों की मानें तो इस घटना की अजीबो गरीब बात यह रही कि पिटाई करने के बाद आरोपी प्रमोद ने दोनों पीड़ितों को वापस उनके घर ले जाकर भी छोड़ दिया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के द्वारा अलग – अलग दलों का गठन किया जाकर आरोपी की पतासाजी आरंभ करवायी गयी।

दल गठन होने के महज 24 घण्टे के अंदर ही आरोपी प्रमोद सिंह बैस को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतक मालीराम गुनिया (तांत्रिक) था और वह गड़ा धन ढूंढकर निकालने का काम करता था। उनके बीच रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने मालीराम को जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब से हमला कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इस पूरे मामले के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में छपारा के नवागत थाना प्रभारी नीलेश परतेती, बण्डोल थाना प्रभारी रमेश गायधने, प्रधान आरक्षक संजय ठाकुर, रविंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद मालवी, जयेंद्र बघेल, राजेंद्र कटरे, जयसिंह बघेल (छपारा थाना), प्रधान आरक्षक मुकेश उपाध्याय, विनोद बघेल, नारायण सिंह डेहरिया (बण्डोल थाना) की महती भूमिका रही।


बाइट-1-कमला चौहान (मृतिका की बेटी)
बाइट-2-नीलेश परतेती (थाना प्रभारी छपारा)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.