सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र स्थित पांजरा गांव में खेत पर सो रहे युवक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है.
![Youth dies after being hit by a tractor in village Panjra in Kevalari police station area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6827980_129_6827980_1587120344577.png)
मृतक लखविंदर सिंह ग्राम अरनो जिला पटियाला पंजाब से अपने अन्य साथियों के साथ हार्वेस्टर लेकर केवलारी के लोपा-पांजरा गांव में गेहूं कटाई का काम करने आया था, जो ग्राम पांजरा में रात्रि के समय हार्वेस्टर से गेंहू की कटाई कर रहे थे. तभी लखविंदर सिंह को नींद आने लगी और वह खेत के किनारे ही सो गया. तभी कटी फसल ढो रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया. जिससे दबने से उसकी मौत हो गई.
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराने के बाद उसके साथियों को सौंप दिया. फिलहाल केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.