सिवनी। कोतवाली पुलिस ने डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरिया के जंगल में स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा, जहां जुआरी जुआ खेल रहे थे, पुलिस ने छापे के दौरान 4 लाख 24 हजार रुपए नगद, 5 बाइक, 7 मोबाइल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग सात लाख रुपए का मसरूका जब्त किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डूंगरिया के जंगल में अखिलेश अवस्थी के फार्म हाउस में जुआ का फड लग रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जुए की फड़ में जब रेड डाला, तो पांच जुआरी गिरफ्तार हो गए. जबकि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर 10 जुआरी फरार हो गए. जिनकी पुलिस मुस्तैदी से तलाश कर रही है.