सिवनी। सिवनी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज फिर 14 नए कोरोना मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 12887 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 314 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं. 232 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना के 76 एक्टिव केस हैं.
आज मिले मरीजों में सिवनी नगरीय क्षेत्र भैरोगंज का 59 वर्षीय पुरुष, जनता नगर की 31 वर्षीय महिला, किदवई वार्ड का 40 वर्षीय पुरूष, सिंधी कॉलोनी की 24 वर्षीय महिला, मंगलीपेठ का 61 वर्षीय पुरुष, आजाद वार्ड का 24 वर्षीय पुरुष, आर्चीपुरम का 50 वर्षीय पुरुष, अकबर वार्ड का 68 वर्षीय पुरुष तथा गंगानगर मरझोर की 57 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाये गए हैं.
इसी तरह बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नं 11 का 37 वर्षीय पुरुष एवं ग्राम जवारकाठी का 32 वर्षीय पुरुष, धनोरा विकासखण्ड के ग्राम खिरखिरी का 29 वर्षीय पुरुष एवं 39 वर्षीय महिला तथा घंसौर का 56 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाये गए हैं.