सीहोर। जिले में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ युवक कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इसी के संबंध में युवक कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गैस, तेल, पेट्रोल, डीजल, उर्वरक, खाद और कृषि उपकरणों पर बढ़ी कीमतों के विरोध में विशेष बैठक का आयोजन किया, जो आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित हुई.
पढ़े: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निवारण के लिए अधिकारियों ने की बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर की अध्यक्षता में इस बैठक को आयोजित किया गया. इस मौके पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने संगठन का विस्तार करते हुए कांग्रेस के युवा नेता रेहान नवाब को संगठन का जिला महामंत्री नियुक्त किया. इस दौरान नवनियुक्त जिला महामंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को लेकर चलती है. पार्टी ने सभी का सम्मान किया है. मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली, उसका ईमानदारी से निर्वहन करुंगा. आगामी दिनों में केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरूआत की जाएगी.'