ETV Bharat / state

बारिश ने खोली प्राशसनिक व्यवस्थाओं की पोल, खटिया पर अस्पताल पहुंची महिला - इछावर तहसील

सीहोर की इछावर तहसील में महज दो दिन हुई बारिश ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. इछावर तहसील के तीन वीडियो इन दिनों के वहां मौजूदा हालातों को बयां कर रहे हैं. देखें वीडियो-

waterlogging
बारिश ने खोली पोल
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 2:32 AM IST

सीहोर। इछावर तहसील सहित जिलेभर में हो रही तेज बारिश ने जिले में लोगों के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. यहां न तो पक्की सड़क है और न ही बारिश के पानी के निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था. इछावर तहसील के तीन वीडियो इन दिनों के वहां मौजूदा हालातों को बयां कर रहे हैं-

डिलेवरी के लिए खटिया पर महिला को ले गए अस्पताल

कालापीपल गांव में छोटी सी पुलिया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोलास नदी उफान पर है, जिसके चलते इन दिनों तहसील जलमग्न है. वहीं पुलिया पर पानी भरा होने के कारण एक डिलेवरी केस में महिला को अस्पताल खटिया पर लेटाकर ले जाया गया.

डिलेवरी के लिए खटिया पर महिला को ले गए अस्पताल

पानी में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला

इछावर, आष्टा और भोपाल-सीहोर कोलास नदी, पार्वती नदी के उफान पर आने से रास्ते बंद हो गए हैं. जिले भर के ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों के घरों में पानी भर गया. ऐसे में पुलिस बल सभी को घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है.

पानी में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
जिले में शुक्रवार से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी काफी तेज बारिश होती रही. रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण जिले भर में जलभराव हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं निचली बस्तियों के कई घरों में बारिश का पानी भर. इसके अलावा नदी-नाले के उफान पर होने से कई गांवों और शहरों की सड़कों का संपर्क भी पूरी तरह टूट गया.

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

ये भी पढ़ें- ये है 'छिंदवाड़ा विकास मॉडल' की जमीनी हकीकत, खाट के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाने को मजबूर लोग

बता दें, सीहोर शहर सहित पूरे जिले भर में पानी घरों में भरा गया है. नर्मदा नदी उफान पर हैं. वहीं हलियाखेड़ी, रामनगर, खजूरिया, कोटरी, आष्टा, मुंगावली, पिपलिया, मीरा सहित इछावर में घरों में पानी भर गया है.

सीहोर। इछावर तहसील सहित जिलेभर में हो रही तेज बारिश ने जिले में लोगों के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. यहां न तो पक्की सड़क है और न ही बारिश के पानी के निकासी के लिए कोई उचित व्यवस्था. इछावर तहसील के तीन वीडियो इन दिनों के वहां मौजूदा हालातों को बयां कर रहे हैं-

डिलेवरी के लिए खटिया पर महिला को ले गए अस्पताल

कालापीपल गांव में छोटी सी पुलिया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोलास नदी उफान पर है, जिसके चलते इन दिनों तहसील जलमग्न है. वहीं पुलिया पर पानी भरा होने के कारण एक डिलेवरी केस में महिला को अस्पताल खटिया पर लेटाकर ले जाया गया.

डिलेवरी के लिए खटिया पर महिला को ले गए अस्पताल

पानी में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला

इछावर, आष्टा और भोपाल-सीहोर कोलास नदी, पार्वती नदी के उफान पर आने से रास्ते बंद हो गए हैं. जिले भर के ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरों के घरों में पानी भर गया. ऐसे में पुलिस बल सभी को घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है.

पानी में फंसे लोगों को पुलिस ने निकाला

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
जिले में शुक्रवार से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी काफी तेज बारिश होती रही. रात भर से हो रही तेज बारिश के कारण जिले भर में जलभराव हो गया. लगातार हो रही बारिश के कारण संपूर्ण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं निचली बस्तियों के कई घरों में बारिश का पानी भर. इसके अलावा नदी-नाले के उफान पर होने से कई गांवों और शहरों की सड़कों का संपर्क भी पूरी तरह टूट गया.

अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

ये भी पढ़ें- ये है 'छिंदवाड़ा विकास मॉडल' की जमीनी हकीकत, खाट के सहारे मरीज को अस्पताल ले जाने को मजबूर लोग

बता दें, सीहोर शहर सहित पूरे जिले भर में पानी घरों में भरा गया है. नर्मदा नदी उफान पर हैं. वहीं हलियाखेड़ी, रामनगर, खजूरिया, कोटरी, आष्टा, मुंगावली, पिपलिया, मीरा सहित इछावर में घरों में पानी भर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.