सीहोर। सीहोर पंहुचे त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय ने बंगाल चुनाव पर सवाल उठाए. राय ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल में सरकार बनाने के पूरे प्रयास किए. लेकिन वहां कोई भी चुनाव सही ढंग से नहीं होता. दबाव और अत्याचार के बलबूते पर चुनाव जीते जाते है. जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया उन पर अत्याचार हो रहे, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे. ममता बनर्जी को लोकल होने का भी फायदा मिलता है.
अन्न उत्सव योजना की खुली पोल, हितग्राहियों को बांटा गया कीड़े लगा गेहूं
-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में प्रारम्भ।त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हैैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है।
— PRO JS Sehore (@ProjsSehore) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#PMGKAY_MP pic.twitter.com/kADrEa1R6H
">प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में प्रारम्भ।त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हैैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है।
— PRO JS Sehore (@ProjsSehore) August 7, 2021
#PMGKAY_MP pic.twitter.com/kADrEa1R6Hप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में प्रारम्भ।त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हैैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है।
— PRO JS Sehore (@ProjsSehore) August 7, 2021
#PMGKAY_MP pic.twitter.com/kADrEa1R6Hप्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में प्रारम्भ।त्रिपुरा के कृषि मंत्री श्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हैैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है।
— PRO JS Sehore (@ProjsSehore) August 7, 2021
#PMGKAY_MP pic.twitter.com/kADrEa1R6H
हमारी और बंगाल की एक ही भाषा- राय
दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्राम नापलाखेड़ी में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के कृषि मंत्री प्रानजित सिंघा राय मुख्य अतिथि रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए ये बयान दिए. उन्होंने कहा कि बंगाल और हमारी भाषा एक ही है. हमारा नजदीकी प्रदेश है.