सीहोर। जिले के बुधनी में मृगन्नाथ बाबा के मंदिर पर युवाओं ने तिरंगा फहराया. विंध्याचल पर्वत की चोटी पर स्थिति इस मंदिर पर हजारों मीटर ऊंची चढ़ाई चढ़कर युवा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पहुंचे. बुधनी के समाजसेवी सत्येंद्र सिंह शिवाच के नेतृत्व में बुधनी रेहटी और होशंगाबाद के सैकड़ों साथियों के साथ मृगन्नाथ बाबा की चोटी पर हजारों मीटर ऊपर, भगवान मृगन्नाथ के दर्शन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है.
इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए, भगवान मृगन्नाथ से वैश्विक महामारी कोरोना से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की. बता दें कि मृगन्नाथ बाबा का मंदिर बुधनी से दूर विंध्याचल पर्वत की चोटी पर है, यहां पर दुर्गम रास्तों से होते हुए आए दिन लोग बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं. बुदनी बाबा का पहाड़ी पर छोटा सा मंदिर है लोगों का मानना है कि यहां सभी मान्यताएं पूरी होती हैं इसलिए इस बार युवाओं ने बाबा की पहाड़ी पर झंडा फहराया.