सीहोर। जिले के बुदनी नगर के व्यापारियों ने कोरोना वायरस के भय से, मार्केट का समय कम करवाने के लिए, व्हाट्सएप के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया. विगत दिनों सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सीहोर जिले की राजस्व सीमाओं की दुकानों को छूट दी गई है. जिसमें मार्केट खुलने का समय प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. लेकिन इस निर्धारित समय को लेकर नसरूल्लागंज के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और आवेदन के माध्यम से इस समय को परिवर्तन करने की मांग की गई है.
व्यापारियों का कहना है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही मार्केट खुलना निर्धारित किया जाए. जिसको लेकर नगर के व्यापरियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन भेजा गया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि नगर व ग्रामीण इलाकों के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं. समय बढ़ने के कारण जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या भी बढ़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों के लिए संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए व्यापारियों के द्वारा मार्केट का समय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक करने की मांग की है.
बुदनी विधानसभा के चारों ओर जो जिले लगे हैं, वह कोरोना संकट में हैं ऐसे में व्यपारियों का सोचना जायज है, क्योंकि जिले की सीमा पर बिना रोक-टोक के वाहन आ जा रहे हैं. साथ ही नर्मदा किनारे से भी छोटी नाव से लोग आ रहे हैं, जहां कि होशंगाबाद और हरदा जिला लगता है.