सीहोर। जब कानून के रखवाले ही कानून के दुश्मन बन जाए तो आम लोगों की कौन सुनेगा. एक ऐसा ही मामला सिहोर जिले से सामने आया है. सिहोर में पदस्थ महिला नायाब तहसीलदार के घर में घुसकर तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी देने वाला और कोई नहीं कानून का रखवाला कहे जाने वाला थाना प्रभारी है. थाना प्रभारी दतिया में पदस्थ है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम दतिया टीआई शिशिर दास ने नायाब तहसीलदार के घर घुसकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले की शिकायत महिला तहसीलदार ने दतिया एसपी से की है. शिकायत में टीआई द्वारा नायब तहसीलदार को थप्पड़ मारने की बात भी सामने आई है.
एफआईआर के लिए एक दिन का समय
बताया जाता है कि पीड़ित नायब तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक दिन का समय मांगा है. हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार के घर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस पूरे मामले में दतिया पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि महिला नायब तहसीलदार ने टीआई के खिलाफ 2 महीने पहले भी दतिया एसपी को शिकायत की थी, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. उस मामले की भी जांच पूरी नहीं हो सकी है. एक बार फिर टीआई शिशिर दास ने महिला नायब तहसीलदार के घर पहुंचकर उनके साथ अभद्रता की है.