सीहोर। जिला पुलिस अधीक्षक, उपपुलिस अधीक्षक और एस डी ओ पी के साथ रेहटी, बुदनी, शाहगंज थानों में जाकर वहां मौजूद टीआई समेत सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की.
कोरोना संक्रमित होने पर पुलिस के जवानों का सरकार कराएगी इलाज
अधीक्षक ने सभी से कोरोना से लड़ने और जनता का भी ख्याल रखने की बात कही. अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं लड़ना है. आज हमारी वर्दी का हक अदा करने का सही समय आया है इससे पीछे नहीं हटना है. सभी साथियों को सभी विभागों का साथ देना है. साथ ही यह मुख्यमंत्री जी का क्षेत्र है, अच्छे से इसीलिए यहां लॉकडाउन का पालन कराएं और मुख्यमंत्री जी पुलिस के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं. उन्होंने आदेश दिए हैं कि जिस भी पुलिसकर्मी को कोरोना होगा. उस का पूरा इलाज सरकार कराएगी.
गुना: पुलिसकर्मियों का किया सम्मान, लोगों ने साफा बांधकर की हौसला अफजाई
अंत में सभी थानों में "हम होंगे कामयाब एक दिन " गीत गया और सभी ने एक स्वर में ताली बजाकर कप्तान का साथ दिया.