सीहोर। इंदौर में पिछले साल कोरोना से लड़ते-लड़ते जूनी थाने के पदस्थ टीआई देवेंद्र चन्द्रवंशी शहीद शहीद हो गए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकी शहादत का सम्मान किया और उनकी पत्नी सुमन चंद्रवंशी को पुलिस विभाग में नियुक्ति देने के साथ ही सहायता राशि भी दी थी, एक साल पूरा होने पर देवेंद्र चंद्रवंशी की पत्नी सुमन पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि उनके पति हमेशा महिला शिक्षा पर जोर देते थे, वो अक्सर कहते थे कि जिंदगी में संघर्ष करना पड़ता है. आज के समय में महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है. महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ते रहना जरूरी है, मेरे जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव हैं. परिवार और समाज हमारा साथ तो देता है, लेकिन उनका नजरिया बदल जाता है.
महिलाओं को आगे बढ़ते रहना चाहिए
उन्होंने आगे कहा कि एसपी कार्यलाय में सब इंस्पेक्टर के पद पर सरकार ने पोस्टिंग दी है, इसके लिए सरकार को धन्यवाद देती हूं. मेरी सभी महिलाओं से यही अपील है कि जीवन में संघर्ष करना पड़ता है. हमे आगे बढ़कर निरंतर चलना चाहिए, हम सफल होंगे.
ये भी पढ़ें: उज्जैन में बढ़ा कोरोना का खतरा, कलेक्टर बोले- लक्षण मिलने पर कराएं जांच
इंदौर के जूनी थाना के दिवंगत टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी कोरोना से लड़ते-लड़ते विगत साल शहीद हो गए थे, उनकी पत्नी सीहोर जिले के नजदीकी ग्राम रनायल की रहने वाली हैं. पति के निधन के बाद सरकार की ओर से उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी गई है, उनको एसपी कार्यालय की डीएसबी शाखा में बतौर सब इंस्पेक्टर नियुक्ति मिली है.