सीहोर। जिले के रेहटी में सट्टे का कारोबार जोरों पर हैं. रेहटी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में जुआ-सट्टा खेला जा रहा है. इसकी जानकारी होने के बावजूद पुलिस अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं कई लोग पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की सांठगाठ से ही जुआ-सट्टा का कारोबार फल-फूल रहा है.
लोगों का आरोपा है कि पुलिस छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेती है, लेकिन बड़ी मछली तक पहुंचने में पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस के इस रवैये से साफ जाहिर होता है कि पुलिस की मिलीभगत से ही सट्टे का कारोबार जोरों पर है. रेहटी के चकल्दी में सबसे ज्यादा जुआ-सट्टा खेला जा रहा है,वहीं रेहटी थाने के एक दर्जन गांव ऐसे हैं, जहां दिन-रात सट्टे का खेल जारी है.