शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग में चौक चौराहों पर अवैध रूप से मूर्ति स्थापित का चलन जारी है. गुरुवार के दिन चंदेरी मार्ग के नया चौराहे पर क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा अज्ञात लोगों ने स्थापित कर दी. सुबह जब यहां के लोगों ने देखा तो प्रतिमा स्थापित होने की सूचना पिछोर पुलिस सहित प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने आदिवासियों से प्रतिमा हटाने की बात कही. (Shivpuri Illegal Statue)
मूर्ति रखने चलन: क्षेत्र में बीते माह स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी. इससे पहले वीरांगना रानी अवंती बाई, वीरांगना अहिल्याबाई, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाएं भी अवैध रूप से रखी गई थीं. अब गुरुवार की रात एसटी वर्ग ने अपने भगवान महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा को पिछोर से 10 किलोमीटर दूर चंदेरी मार्ग पर नया चौराहे पर स्थापित कर दिया. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है, स्थिति सामान्य हुई. इस पूरे मामले पर पिछोर एसडीओपी दीपक तोमर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि मूर्ति क्यों स्थापित की गई है.
'जनजातीय गौरव दिवस' के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की जयंती, पीएम ने जताई खुशी
समाज से जुड़े लोगों द्वारा प्रतिमा स्थापित: पिछोर अनुविभाग के चौक चौराहों पर प्रतिमा रखने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई प्रतिमाओं को चौक चौराहों पर स्थापित किया जा चुका है. हालांकि, जिन प्रतिमाओं को चौक चौराहों पर रखा जाता है या तो वो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सेनानी होते हैं या फिर संविधान से. खास बात यह है कि, इन प्रतिमाओं को उन्हीं के समाज से जुड़े लोगों के द्वारा स्थापित किया जाता है. (Shivpuri Birsa Munda Statue Established)