सीहोर। जिले में शिवसेना ने किसानों की समस्या, बेरोजगारी और दुर्गात्सव के नियमों में बदलाव को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. शिवसेना ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील कार्यालय तक पैदल रैली निकालकर ज्ञापन दिया.
शिवसेना नेे मांग की है कि प्रदेश के किसानों को फसल बीमा की राशि दो अंकों में मिली है, जिसमें सुधार कर सम्मानजनक राशि किसानों को दी जाए. लॉक डाउन में कई युवा बेरोजगार हो गए हैं, जिन्हें 10 हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. वहीं शासन ने दुर्गात्सव में मूर्ति की ऊंचाई अधिकतम 6 फीट रखी है, लेकिन इससे पहले ही मूर्तिकारों द्वारा मूर्तियों का निर्माण किया जा चुका है. जिसके चलते दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट रखने की मांग की गई है, ताकि मूर्तिकारों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके.