सीहोर। कोरोना ने एक बार फिर से पैर फैलाने शुरू कर दिये है. ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है. प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य बना दिया है. वहीं उल्लंघन करने वालों पर गाइडलाइन के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि कुछ पुलिसकर्मी वर्दी का रोब झाड़ते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले से आया. जहां तीन युवकों को मास्क न पहनना महंगा पड़ गया. सीहोर पुलिस ने तीन युवकों को मास्क न पहनने पर थप्पड़ जड़ दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः शहनाई बजा, मास्क पहनाकर लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
सीहोर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी तीन युवकों को मास्क न पहनने के चलते थप्पड़ मार रहे हैं. तीन पुलिसकर्मियों के साथ एक बिना वर्दी पहने भी युवक है, जो अन्य तीनों युवकों को गाड़ी में धकेल रहा है. यह वीडियो सीहोर जिले के जावर तहसील का बताया जा रहा है.