सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में एक अज्ञात चालक के खिलाफ रोड रेज (MP road rage) का मामला दर्ज होने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे (congress mla hukum singh karada) को इंदौर के व्यवसायी की कार में कई बार टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया. आष्टा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि रोहिताप सिंह कराड़ा (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह जिस कार को चला रहा था उसे जब्त किया गया है.
क्या है मामला: इंदौर के व्यवसायी दिनेश आहूजा (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिन्होंने पुलिस को बताया कि कथित तौर पर नशे में धुत एक व्यक्ति ने शनिवार रात इंदौर-भोपाल राजमार्ग के सीहोर खंड में भराखेड़ी जोड़ के पास उनकी कार का लगातार पीछे कर रहा था, सोमवार को सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एमपी बीजेपी प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं से कहा था कि आरोपी कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का बेटा था. फरियादी आहूजा ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उसकी कार को कई बार टक्कर मारी, जिससे उसे और उसके सहयोगी को बचने के लिए एक खेत में छिपना पड़ा.
"जांच के बाद, हमने आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पूर्व कांग्रेस मंत्री के बेटे रोहिताप को गिरफ्तार किया है. अगर शिकायतकर्ता घटना के बारे में अधिक विवरण और सबूत प्रदान करता है, तो हम नए प्रावधान जोड़ेंगे."
-अनिल यादव, थाना प्रभारी