सीहोर(Sehore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले में मवेशी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. शहर के अधिकतर मार्गो पर मवेशियों (Cattle) की भरमार है. जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) भी बढ़ गई हैं. वाहन चालक के साथ मवेशी भी सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सरकार द्वारा जो गौशालाएं खोली गई हैं, उनमें इन मवेशियों को भेजा जाए.
हादसे की बनी रहती है स्थिति
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के बस स्टैंड क्षेत्र, भोपाल नाका, इंदौर नाका, मेन मार्केट सहित कई सड़क मार्गों पर मवेशियों की भरमार है. शहर की सड़कों पर रात-दिन मवेशी बैठे रहते हैं. जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी वजह से सड़क हादसे भी हो रहे हैं. अब तक कई मवेशियों की मौत भी हो चुकी है.
अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है. इसके बाद भी अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. लिहाजा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आमजन का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, सड़कों से मवेशियों को हटाया जाए और गौशालाओं पर भेजा जाए.