ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव अटैक जल्द, पचमढ़ी सबसे अधिक ठंडा, 14 शहरों में गिरा पारा - MADHYA PRADESH WEATHER ALERT

मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया. पचमढ़ी में पारा 9 डिग्री से नीचे चला गया है.

IMD COLD WAVE DATES MP
मध्य प्रदेश में कोल्ड वेब अटैक जल्द (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 7:58 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड अब घातक होने वाली है. आने वाले 2 से 3 दिनों में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगेगा. महीने के आखिरी तक प्रदेश में कोल्ड वेव या ठंडी हवाएं भी चलने लगेंगी. बता दें कि बुधवार-गुरुवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया.

पचमढ़ी में पारा 9 डिग्री से नीचे

बुधवार को सबसे अधिक ठंड पचमढ़ी में रही. यहां पारा 8.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पचमढ़ी में दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. वहीं प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर मंडला रहा. यहां का तापमान बुधवार की रात न्यूनतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह उमरिया, छिंदवाड़ा, बैतूल और जबलपुर समेत 14 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहा.

Madhya Pradesh Weather Alert
ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट (ETV Bharat)

'एमपी में दिसंबर से कड़ाके की ठंड'

मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "अभी इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो अरब सागर से नमी और गर्माहट लेकर आ रही है. जब तक ये हवाएं वापस उत्तर-पश्चिम नहीं होतीं, तब तक प्रदेश में सर्दी का एहसास नहीं होगा. दिसंबर की शुरुआत से अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. 20 दिसंबर के बाद मध्य प्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने का अनुमान है."

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
मध्य प्रदेश में मौसम अपडेट (ETV Bharat)

इन जिलों में पड़ने वाली है तेज ठंड

मौसम विज्ञानी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "इस बार सागर संभाग के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी. संभावना है कि पूरे प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है."

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड अब घातक होने वाली है. आने वाले 2 से 3 दिनों में दिन और रात के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगेगा. महीने के आखिरी तक प्रदेश में कोल्ड वेव या ठंडी हवाएं भी चलने लगेंगी. बता दें कि बुधवार-गुरुवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 20 डिग्री से नीचे आ गया.

पचमढ़ी में पारा 9 डिग्री से नीचे

बुधवार को सबसे अधिक ठंड पचमढ़ी में रही. यहां पारा 8.8 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं पचमढ़ी में दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री रहा. वहीं प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर मंडला रहा. यहां का तापमान बुधवार की रात न्यूनतम 11.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसी तरह उमरिया, छिंदवाड़ा, बैतूल और जबलपुर समेत 14 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहा.

Madhya Pradesh Weather Alert
ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट (ETV Bharat)

'एमपी में दिसंबर से कड़ाके की ठंड'

मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "अभी इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो अरब सागर से नमी और गर्माहट लेकर आ रही है. जब तक ये हवाएं वापस उत्तर-पश्चिम नहीं होतीं, तब तक प्रदेश में सर्दी का एहसास नहीं होगा. दिसंबर की शुरुआत से अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. 20 दिसंबर के बाद मध्य प्रदेश के हिस्सों में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने का अनुमान है."

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
मध्य प्रदेश में मौसम अपडेट (ETV Bharat)

इन जिलों में पड़ने वाली है तेज ठंड

मौसम विज्ञानी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "इस बार सागर संभाग के निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है. इसके साथ ही भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी. संभावना है कि पूरे प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है."

Last Updated : Nov 14, 2024, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.