सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके बताया कि मंगलवार को 16 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव व्यक्तियों में इछावर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धामन्दा के 9, आष्टा के 4, कोठरी के 2 और जावर और मानाखेड़ी से 1-1 व्यक्ति शामिल हैं. बुदनी विकासखंड अंतर्गत बकतरा में 1 और बुदनी में 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 123 हो गई है. नसरुल्लागंज निवासी एक संक्रमित महिला की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे सीहोर से भोपाल रेफर कर दिया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक 8 पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, जिसमें 4 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं.
आज 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है. जिसमें 3 सीहोर शहरी क्षेत्र से, 2 नसरुल्लागंज, आष्टा से 1 और इछावर के 4 मरीज शामिल हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 3 महिला और 7 पुरुष शामिल हैं. अब तक कुल 94 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.